ई न्यूज पंजाब, लुधियाना लुधियाना के सेंट्रल जेल स्थित में मां भगवती जगत जननी, भगवान राधा कृष्ण, भगवान राम दरबार, शनि महाराज जी की प्राण प्रतिष्ठा श्री संतराम जिंदल, उनके सुपुत्र विवेक जिंदल, उनके सुपुत्र केशव जिंदल के द्वारा करवाई गई। जिसमें बड़ी श्रद्धा के साथ जिंदल परिवार ने तन मन धन से कैदियों के मनोकामना पूर्ण के लिए भगवान को विराजमान किया। उनके सुख-दुख देखते हुए श्री संतराम जिंदल जी ने भगवान श्री हरि को जेल में भी भाव के साथ प्राण प्रतिष्ठा कराई। जिसमें विधिपूर्वक पूजन में पंडित देवानंद शास्त्री, पंडित कौशल आनंद, पंडित नीलमणि शास्त्री की ओर से मंत्र उच्चारण किए गए। इस अवसर पर लंगर का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर बोवी जिंदल, भावना जिंदल, सुनील जिंदल, यामिनी जिंदल, पूजा राय, सतीश लखनपाल, डाक्टर पासी, अंकुर खन्ना, बबू जिंदल, रजनीश गुप्ता उपस्थित थे।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)