लुधियाना 28 मई हैबोवाल कलां में पड़ते जोशी नगर को आज सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर के कारण जोशी नगर धाम कहा जाने लगा है क्योंकि यहां भक्तों का ऐसा विश्वास है कि जो कोई भी यहां निस्वार्थ भावना के साथ सात मंगलवार हाजिरी लगाता है श्री बालाजी महाराज उनकी हर मनोकामना की पूर्ति करते है।मंदिर में 16 वां वार्षिक स्थापना दिवस कोविड 19 के चलते साधारण रूप से मनाया गया प्रातः मंदिर आचार्यों के साथ केवल मंदिर प्रधान अशोक जैन ने हवन यज्ञ,आरती व भोग लगा कर स्थापना दिवस रस्म निभा कर इसे मनाया और इस अवसर पर प्रधान अशोक जैन भावुक हुए बिना न रह सके।उन्होंने कहा कि हर वर्ष मंदिर का स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम के मनाया जाता रहा है और देश भर से हजारों भक्त श्री बालाजी महाराज के दर्शनों को पहुंचते रहे है।आज कोविड 19 के चलते साधारण रूप से स्थापना दिवस समारोह मनाते हुए उनका भावुक होना स्वाभिक है।उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि जल्द श्री बालाजी महाराज के प्रताप से कोरोना वायरस हारेगा और फिर से मंदिर में भक्तों की रौनक नजर आएगी।इस अवसर पर प्रधान अशोक जैन ने सभी भक्तों को स्थापना दिवस की बधाई दी और सयंम और धैर्य का संदेश देते हुए प्रशासन द्वारा जारी नियमों की पालना का आग्रह किया।सन्ध्या चौंकी में प्रसिद्व अंतराष्ट्रीय भजन गायिका रशिमी शर्मा ने सोशल साईट फेसबुक पर लाइव होकर हाजिरी लगाई जिसका लाइव प्रसारण सेवक अनुज मदान की फेसबुक आई डी पर हुआ।भजन गायिका ने भेंट उठे तो बोले राम,बैठे तो बोले राम, यो तो राम भक्त हनुमान बोले राम राम राम गाकर सभी भक्तों का मन मोहा ।रशिमी शर्मा ने कहा कि सिद्व पीठ श्री बालाजी महाराज का पवित्र दरबार एक ऐसा दरबार है यहां एक बार हाजिरी लगाने वाला सदा के लिए श्री बालाजी महाराज को समर्पित हो जाता है और उनके द्वारा हाजिरी लगाने के बाद कोई दिन भी इस नही गुजरा जब इस पवित्र दरबार की याद न आई हो उन्होंने कहा कि उनको हाजिरी की सेवा मिली यह उनके लिए बहुत पुण्य की बात है।इस अवसर पर सेवक अनुज मदान ने कहा कि असंख्य भक्तों के उन्हें फोन आये और श्री बालाजी के भक्ति प्रेम में उन्हें याद कर भावुक होकर रोये जोकि उनके प्रभु प्रति श्रद्धा प्रेम को दर्शाता है उन्होंने कहा कि 16 वां स्थापना दिवस सोशल साइट पर भक्तों के अथाह प्रेम के चलते मनाया गया यह मंदिर कमेटी की तरफ से किया गया एक प्रयास है जोकि भक्तों को जोड़ने में पूर्ण रूप से सफल रहा और आगे भी उनकी तरह से यह प्रयास जारी रहेगा।इस अवसर पर ऋषि जैन,सोमनाथ मड़कन,अमृतलाल वर्मा,अरविंद टिल्लू,ज्योति गुप्ता,संजय गुप्ता,टोनी बुद्धिराजा,संदीप धमीजा,मदन लाल मदान,बलजीत सिंह पीता,सतीश डंग,भारती सोनी,नवल जैन,निशांत चोपड़ा,विश्वनाथ सेठी,नरिंदर नंदू ,रोहित डंग,सुनील कुमार,दीपक घई,अशोक गुप्ता,आदि ने अपने संदेश में स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)