May 21, 2024 10:14:16

बगावत- लुधियाना से राजा वडिंग के टिकट ऐलान के बाद टीम आशू सोशल मीडिया पर उतरी विरोध में

-कांग्रेस नेता कमलजीत बराड भी उतर सकते हैं चुनाव मैदान में

Apr29,2024 | Yashpal Sharma | Ludhiana

कांग्रेस की ओर से लुधियाना लोकसभा सीट से पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजा वारिंग की सीट ऐलान करने के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू खेमे से जुड़े उनके समर्थकों ने सोशल मीडिया पर विरोध की पोस्टे डालनी आरंभ कर दी है।कांग्रेस की ओर से पैराशूट के जरिए लुधियाना के सभी नेताओं को दरकिनार करते हुए बाहरी नेता को लुधियाना लोकसभा की उम्मीदवारी देने से यह विरोध का सिलसिला आरंभ हुआ है । लुधियाना लोकसभा सीट के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू प्रबल दावेदार थे,लेकिन कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें दरकिनार करते हुए राजा वारिंग को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है। इसके बाद से सोशल मीडिया पर आशु खेमे व टीम आशू ने अपना विरोध दर्ज करना शुरू कर दिया है। इससे एक बात साफ है कि लुधियाना लोकसभा सीट पर राजा वारिंग की चुनावी डगर आसान रहने वाली नहीं है। कांग्रेस पार्टी के टिकट एलान के बाद हालांकि अभी तक भारत भूषण आशू की ओर से किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है, लेकिन अब उनका अगला कदम क्या रहता है, इस पर सबकी नजर है। असल में चुनावी समर के दौरान नाराज होने वाले नेताओं को अन्य पार्टियों की ओर से लिंक साधने का सिलसिला बेहद तेजी से आरंभ हो जाता है जिस तरह से जालंधर लोकसभा सीट पर पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के नाम का ऐलान होते ही यहां से पूर्व सांसद चौधरी संतोष सिंह की पत्नी कर्मजीत कौर चौधरी ने भी कांग्रेस को छोड़ भाजपा का दमन थाम लिया और इसी विरोधता के चक्कर में कांग्रेस उनके बेटे विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी को सस्पेंड कर चुकी है। -------------------------------------------------- सोशल मीडिया पर तरह-तरह की पोस्ट हो रही वायरल लुधियाना से कांग्रेस पार्टी की ओर से राजा वेडिंग को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद टीम आशू व उनके नजदीकियों की की ओर से कई तरह की पोस्ट वायरस की जा रही है। भारी उम्मीदवार को टिकट देने को लेकर सोशल मीडिया पर पूर्व पार्षद पंकज काका, यूथ कांग्रेस के नेता मोहित रामपाल, विकास मरवाहा, शैरी बट्ट सहित कई अन्य ने पोस्ट डाल अपना विरोध दर्ज कर दिया है और सीधे-सीधे साफ किया है कि वह लुधियाना सीट पर उतारे जाने वाले किसी भी बाहरी उम्मीदवार की मदद नहीं करेंगे । -----------------------------------------------चर्चा कमलजीत बराड़ भी उतर सकते हैं चुनाव मैदान में वहीं यूथ कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक दर्शन बराड के बेटे कमलजीत बराड भी आजाद तौर पर लुधियाना लोकसभा सीट पर खड़े होने की चर्चा आरंभ हो गई है। बताया जाता है कि कमलजीत बराड का कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजा वारिंग से 36 का आंकड़ा है। बराड का जगराओं, मुल्लांपुर दाखा और गिल हल्के में अच्छी पकड़ है और अगर वह निर्दलीय इस चुनाव में खड़े हो जाते हैं तो राजा वडिंग की शहर के साथ-साथ देहाती इलाके में भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। वही इस चुनाव में आशु के साथ-साथ दूसरे दावेदार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजय तलवार की भी टिकट कटी है। ऐसे में उनके अगले कदम पर भी सभी की नज़रें टिकी हुई है।

Revolt-Team-Ashu-Took-To-Social-Media-To-Protest-After-The-Announcement-Of-Raja-Warring-Ticket-From-Ludhiana




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

डीएमसी की नई मैनेजमेंट ने जारी किया फरमान, 1 जनवरी से डाक्टर घर पर नहीं कर सकेंग

About Us


Sahi Soch Sahi Khabar

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023