May 17, 2024 18:14:18

Exculusive News - सीएम मान के हैबोवाल रोड शो का जानें राजनैतिक गणित, आखिरकार क्यों कोई सीएम पहली बार हैबोवाल में रोड शो निकलने पहुंचा

Apr29,2024 | Yashpal Sharma | Ludhiana

यशपाल शर्मा, लुधियाना। लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से पूरी ताकत झोंक दी है। लुधियाना के इतिहास में पहली बार है कि किसी पार्टी का सीएम लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवार के हक में वोट जुटने को हैबोवाल में रोड शो निकालने को आया हो। आज हम आपको इस रोड शो का पूरा राजनीतिक गणित समझाएंगे की आखिर क्यों सीएम भगवंत मान लोकसभा उम्मीदवार अशोक पराशर पप्पी के हक में हैबोवाल मेन रोड पर शो निकलने आना पड़ा। इस रोड शो में उनके साथ भारी मात्रा में आम आदमी पार्टी के नेताओं व वर्कर्स का हजूम देखा गया। हैबोवाल एरिया में सीएम के रोड शो का अहम कारण इस एरिया में बड़ी मात्रा में रहने वाली हिंदू वोट पर फोकस करना है। आम आदमी पार्टी का विधानसभा 2022 के चुनाव में जो जलवा और पब्लिक का क्रेज देखा गया उसका ग्राफ पहले से नीचे आया है। यही कारण है कि आम आदमी पार्टी लोकसभा उम्मीदवार के लिए झाड़ू के बल पर जितना पहले जितना आसान नहीं है। हैबोवाल मेन रोड पर दो विधानसभा एरिया को डिवाइड करती हैं। जिनमें लुधियाना वेस्ट एरिया की कमान विधायक गुरप्रीत गोगी और लुधियाना नॉर्थ की कमान चौधरी मदनलाल बग्गा के हाथ में है। हैबोवाल के हिंदू बहुल एरिया होने के चलते यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का प्रभाव काफी मात्रा में है और सीएम भगवंत मान ने इस रोड शो के जरिए आम पब्लिक को बिजली बिल की माफी के जरिए उनकी जेब तक पहुंचे सीधे फायदे की याद दिलाई तो वहीं बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं देने को खोले गए मोहल्ला क्लीनिक को भी अपनी उपलब्धि में रखा। ताकि यहां का हिंदू वोटर अयोध्या राम मंदिर की भावनाओं में बहकर भाजपा के हक में वोट करने को तैयार है, पर में सेंधमारी करना था। हालांकि अपने इस रोड शो के दौरान भगवंत मान पब्लिक के बीच नहीं उतरे और अपनी कार में ही सवार रहे। केवल कुछ पल के लिए उनका काफिला आरे वाले चौक के पास रुका व उसके बाद बिना रुके उनका काफिला हैबोवाल सरकारी स्कूल से होता गोगी मार्केट मेन रोड हो होते आगे निकल गया। जिसके चलते स्थानीय लोगों में निराशा भी देखी गई। असल में इस एरिया में जिस भारी भीड़ जुटने की उम्मीद लगाई जा रही थी वह देखने को नहीं मिली। बड़ी बात है कि सीएम भगवंत मान के हैबोवाल में रोड में शो निकालने की तैयारियों के चलते स्थानीय में सड़क पर पिछले दस दिनों से पीएसपीसीएल के कर्मचारी बिजली की तारों को ऊपर उठाने में जुटे थे और इसके लिए पिछले दिनों में हैबोवाल के कई इलाकों में बिजली भी कईं कईं घंटे बंद रखी गई, लेकिन इस रोड शो के दौरान यह बिजली की तारे किसी तरह की आफत बनती यह नहीं दिखाई दिया गया। ------------------------------- हैबोवाल एरिया में आम आदमी पार्टी के लिए यह बड़ी दिक्कत हैबोवाल लुधियाना का एक ऐसा इलाका है जहां पिछले 10 से 15 सालों में धड़ल्ले से इलीगल कालोनीज काटी गई और यही कारण है कि आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से इल्लीगल कॉलोनी को लेकर बरती जा रही सख्ती और एनओसी का मुद्दा उन पर इस लोकसभा चुनाव में भारी पड़ सकता है। वहीं इसी मुद्दे से जुड़ा दूसरा पहलू यह है कि आम पब्लिक को अपने प्लॉट या मकान की रजिस्ट्री में मोटी रिश्वत सब रजिस्टार ऑफिस और पटवारी ऑफिस में चुकानी पड़ रही है जिससे लोग आम आदमी पार्टी से बेहद नाराज है। इस मुद्दे पर यहां की प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन और प्रॉपर्टी कारोबार से जुड़े नेता कई बार स्थानीय विधायक चौधरी मदन लाल बग्गा के संपर्क में आ चुके हैं लेकिन वह इस मुद्दे पर पूरी तरह से फैल रहे हैं। इसके साथ-साथ सब रजिस्टार ऑफिस में भी फैली बड़े स्तर की रिश्वतखोरी में भी आम आदमी पार्टी के स्थानीय नेताओं का नाम भी बेहद चर्चा में है। बात करें लुधियाना में आम पब्लिक को भले ही बिजली के बिलों में बड़ी राहत मिली हो लेकिन वही लुधियाना में आम पब्लिक को पार्किंग के नाम पर मोटे पैसे अपनी जेब से हल्के करने पड़े हैं। कारण यह है कि लुधियाना में मोटे रेट पर दिया गया पार्किंग का ठेका स्थानीय नेताओं के लिए आने वाले लोकसभा चुनाव और इसके बाद काउंसलर चुनाव में भी बड़ा मुद्दा रहेगा। सूत्र बताते हैं कि एक पार्किंग ठेकेदार पर आम आदमी पार्टी के नेताओं का बड़ा आशीर्वाद रहा है और यही कारण है कि उक्त ठेकेदार को टेंडर के जरिए बड़ा फायदा पहुंचाया गया और वही सरकारी खजाने को बड़ा चूना इस टेंडर के जरिए लगाया गया। ---------------------------------- पार्टी से नाराज भी पहुंचे सीएम को शिकायत पत्र देने वहीं आम आदमी पार्टी के लोकल नेता राजीव गुगलानी भी हैबोवाल में निकले गए रोड शो के दौरान अपना शिकायत पत्र सीएम देते दिखाई दिए। पार्षद चुनाव की प्रस्तावित वार्ड बंदी और पार्षद टिकट को लेकर गुगलानी लगातार वेस्ट विधायक का विरोध करते आ रहे हैं ।सीएम मान को दिए कि अपने शिकायत पत्र में भी उन्होंने इस बात का जिक्र किया है। इस बारे में गुगलानी ने बताया कि उन्होंने वेस्ट हलके की विधायक से कई बार अपने वार्ड को महिला से पुरुष करने की मांग की थी और उन्होंने भरोसा दिलाया था कि वे इस वार्ड को पुरुष वार्ड कर देंगे। लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इसके बाद वे आप के उच्च नेताओं व लोकल बॉडी मंत्री से भी मिले लेकिन उनकी किसी ने भी सुनवाई नहीं की।

Exculusive-News-Know-The-Political-Mathematics-Of-Cm-Mann-s-Haibowal-Road-Show-Why-A-Cm-Reached-Haibowal-For-The-First-Time-For-A-Road-Show




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

डीएमसी की नई मैनेजमेंट ने जारी किया फरमान, 1 जनवरी से डाक्टर घर पर नहीं कर सकेंग

About Us


Sahi Soch Sahi Khabar

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023