April 26, 2024 21:52:25

मंत्री अरोड़ा ने मूसेवाला हत्याकांड में उसी को ठहराया जिम्मेदार, पिता बोले सरकार ने सुरक्षा वापिस की जानबुझ सूचना की लीक, अपने दाग साफ करने में लगे मंत्री

Mar12,2023 | Enews Team | Mansa

मानसा। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और पंजाब सरकार के मंत्रियों के बीच विवाद छिड़ गया है। आप सरकार के मंत्री द्वारा अपनी सरकार पर लगे आरोपों को साफ करने के लिए सिद्धू मूसेवाला की गलतियां निकाली जा रही है। जिसके चलते सिद्धू के पिता बलकौर सिंह की और से उनके सवालों का पलटवार करते हुए जवाब दिया है। कैबिनेट मिनिस्टर अमन अरोड़ा के सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर आए बयान के बाद पिता बलकौर सिंह को दुख पहुंचा है। दरअसल, अमन अरोड़ा ने पंजाब विधानसभा के दौरान कह दिया कि सिद्धू मूसेवाला के बारे में परिवार गलत जानकारियां दे रहा है। सिद्धू मूसेवाला की सिक्योरिटी कम की गई थी। घटना के दिन वह अपने दो गनमैन भी साथ नहीं लेकर गए थे। यह बयान सुनने के बाद अब सिद्धू मूसेवाला कि पिता बलकौर सिंह ने दुख जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि मंत्री अमन अरोड़ा की तरफ से बोले गए शब्दों ने दुख पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि जिस तन लागे, उस तन जाने, कौन जाने पीड़ पराई। उस व्यक्ति (अमन अरोड़ा) को नहीं पता, क्योंकि उसके परिवार का सदस्य नहीं गया है। सरकार का कसूर छिपाने के लिए मंत्री अरोड़ा उनका कसूर निकाल रहे हैं। अपनी गलती की क्या सजा ली सरकार ने पिता बलकौर सिंह ने कहा कि वह गलती मानते हैं। उन्होंने ढील बरती और अपना बच्चा गंवा लिया, लेकिन जो आपने किया, उसके लिए क्या सजा ली सरकार ने। किस अफसर पर कार्रवाई की गई। बलकौर सिंह ने कहा कि वह वे कब से नवतेज पन्नू (AAP) में मीडिया एडवाइजर, का नाम ले रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। परिणाम के बाद नहीं थी सिक्योरिटी बलकौर सिंह ने बताया कि चुनाव आने के 9-10 दिनों तक सिद्धू मूसेवाला के पास कोई सिक्योरिटी नहीं थी, लेकिन उसे जनतक नहीं किया गया। जैसे 28 मई 2022 को सिक्योरिटी कम की गई तो नवतेज पन्नू ने उसका प्रचार सोशल मीडिया पर कर दिया। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने भी एक इंटरव्यू में माना कि जैसे ही सिद्धू मूसेवाला की सिक्योरिटी को कम किया गया, तभी उसे मारने की प्लानिंग की गई। क्या बुलेट प्रूफ गाड़ी गवर्नमेंट ने दी मूसेवाला के पिता ने कहा कि सरकार बुलेट प्रूफ गाड़ी की बात करती है। क्या उसे सरकार ने लेकर दी थी। मूसेवाला के पिता ने बताया कि वह सीएम भगवंत मान को लिखकर भी देकर आए और मिलकर भी कहा कि विदेश से लाने वालों को पकड़ने में देरी हो सकती है, लेकिन जो पास ही बैठा है (नवतेज पन्नू) उसे तो गिरफ्तार करो। ृ

Minister Arora Held Him Responsible In The Moosewala Murder Case The Father Said That The Government Withdrew The Security Intentionally Leaked The Information The Minister Is Trying To Clean His Stains




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

डीएमसी की नई मैनेजमेंट ने जारी किया फरमान, 1 जनवरी से डाक्टर घर पर नहीं कर सकेंग

About Us


Sahi Soch Sahi Khabar

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023