डेस्क, लुधियाना देशद्रोही गुरपवंत पन्नू व कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बजवा के सबंधों की जाँच करवाई जाए। यह अपील पंजाब भाजपा के मीडिया पैनलिस्ट परमिंदर मेहता ने राज्य सरकार से करते हुए कहा कि बाजवा द्वारा राज्य में पचास ग्रेनेड पंजाब में आने की कि गई बात की पुष्टि आतंकी पन्नू द्वारा किए जाने से कई प्रकार के सवाल खड़े हो गए है। जिसमे मुख्य सवाल यह उठता है कि शायद इसीलिए बाजवा अपने सूत्र का नाम सुरक्षा एजेंसी के सामने ना लेना चाहते हो, क्यों कि वह सूत्र पन्नू ही हो ? मेहता ने कहा अगर बाजवा की पृष्ठभूमि की बात की जाए तो वह भी आतंकवाद के मामले में धूमिल रही है। जिसकी पुष्टि ख़ुद आम आदमी पार्टी के प्रधान व मंत्री अमन अरोड़ा ने कल पत्रकारों के सामने की है। मेहता ने रोष जाहिर करते हुए कहा कि अमन अरोड़ा को याद रखना चाहिए कि आतंकवाद के काले दिनों में जिन्होंने अपनों को खोया है उसकी पीड़ा आज भी उनके परिवारों के दिलो में महसूस की जा सकती है।मेहता ने अरोड़ा से अपील की है कि अगर उन्हें उनके खुलासे अनुसार बाजवा के कथित आतंकी सबंधों के बारे में पता है तो वह अपने पद की ज़िम्मेदारी समझते हुए शीघ्र इसकी उच्च स्तरीय जाँच करवाएं तथा दोष साबित होने पर बाजवा के ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी करवाई की जाए।उन्होंने आतंकी पन्नू द्वारा भी बाजवा की ग्रेनेड मामले में जानकारी की पुष्टि करने को गंभीर मामला बताते हुए इसे राष्ट्र सुरक्षा व लोगों की जानमाल के लिए भारी ख़तरा बताया। जिस पर बाजवा की चुप्पी कांग्रेस पार्टी के लिए भी भारी शर्म की बात है।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)