लुधियाना। पूर्व मंत्री व हलका वेस्ट उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु की और से रविवार को फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा छिड़ गई है। आशु की इस चुनाव में उन्हें जेल भेजे जाने को मुद्दा बना लिया है। आशु ने लिखा कि उन्हें झूठे पर्चे में जेल भेजा गया। लेकिन उन्होंने अदालती लड़ाई लड़ने की जगह जनता की कचहरी में आना सही समझा। अब जनता की कचहरी ही उन्हें इंसाफ दिलाएगी। आशु ने सोशल मीडिया पर लिखा-जेल से बाहर आने के बाद मेरे पास दो रास्ते थे। एक था कि मैं अदालत जाता और जिन लोगों ने मेरे खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए है उनके साथ अदालती लड़ाई लड़ता। दूसरा था कि मैं लोगों की कचहरी में इंसाफ की मांग करता। परमात्मा और लोगों के ऊपर भरोसा है कि मुझे इंसाफ मिलेगा। इसलिए मैंने लोगों की कचहरी में जाने को पहल दी। अब इंसाफ लोगों को करना है। इससे साफ जाहिर है कि अब आशु की और से अपने केस को मुद्दा बनाकर लोगों से वोट की अपील की जा रही है। जबकि दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी द्वारा विकास कार्यों की बात बताकर वोट ली जा रही है।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)