पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस की ओर से लुधियाना पश्चिम विधानसभा से घोषित उम्मीदवार भारत भूषण आशू ने उन्हें फिर से जेल भेजने की आशंका जाहिर की है। ये आशंका उन्होंने एक पब्लिक मीटिंग में जताई है। आशु ने कहा कि मैं चुनाव न लड़ूं, इसके लिए मुझे फिर जेल भेजना चाह रहे है। जिस लिहाज से लुधियाना में अफसरों को बदला जा रहा है, उससे उनको अंदेशा हो रहा है कि उन्हें फिर से किसी केस में जेल भेजा जा सकता है। उन्होंने कहा कि वे जेल में रहकर चुनाव लड़ेंगे और और मेरी लड़ाई आप लोग लड़ेंगे। आशु ने कहा कि वह जिस तरह से वे पहले बाहर आए हैं, उसी तरह से फिर से पाक साफ होकर बाहर आएंगे।
Former-Cabinet-Minister-Bharat-Bhushan-Ashu-Said-In-A-Public-Meeting-I-Can-Be-Sent-To-Jail-Again
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)