लुधियाना के पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र से विधायक गुरप्रीत गोगी बस्सी की शुक्रवार रात सिर में गोली लगने से मौत हो गई। उन्हें तुरंत लुधियाना के डीएमसी अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने बताया कि परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक, विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी रात करीब 11 बजे अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे. उसी समय अचानक गोली चल गयी जिससे उसकी मौत हो गयी, मृतक देह को मोर्चरी में रखा गया हैं मौत का कारण क्या है?पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण पता चलेगा. उन्होंने कहा कि गोली सिर में एक तरफ लगी और दूसरी तरफ निकल गई । परिवार के साथ दुख बांटने पहुंचे पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने कहा कि यह बहुत दुख की घड़ी है।उन्होंने कहा कि उनके एक प्रिय मित्र ने उन्हें छोड़ दिया है और पूरी पार्टी उनके परिवार के साथ खड़ी है।
गोगी की मौत की खबर पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भी दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने लिखा-लुधियाना पश्चिमी से हमारी पार्टी के सम्माननीय विधायक गुरप्रीत गोगी जी के निधन की दुखद खबर मिली। सुनकर बेहद दुख हुआ, गोगी जी बहुत अच्छे इंसान थे। दुख की घड़ी में परिवार के साथ दिल से हमदर्दी। परमात्मा दिवगंत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें। परिवार सहित चाहने वालों को दुख सहने की हिम्मत और साहस दें।
Mla-Gurpreet-Gogi-Bassi-Passes-Away-Chief-Minister-Bhagwant-Mann-Expressed-Grief
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)