पंजाब। बरनाला विधानसभा का उप चुनाव जीतने वाले कांग्रेसी विधायक कुलदीप सिंह काला ढिल्लों ने सोमवार को विधानसभा में शपथ नहीं ली। काला ढिल्लों ने मीडिया के साथ इसका कारण सांझा किया है। उन्होंने बताया कि ऑफिशियली तौर पर उन्हें विधानसभा में शपथ ग्रहण के लिए आज की तारीख में बुलाया ही नहीं गया, जिसके कारण वह शपथ लेने के लिए नहीं गए। बरनाला से नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक कुलदीप सिंह काला ढिल्लों ने कहा कि उन्हें शपथ ग्रहण समारोह के बारे में विधानसभा कार्यालय या उनके सीएलपी नेता से कोई संदेश नहीं मिला। ये जानकारी उन्हें मीडिया से ही मिली। उन्हें 4 दिसंबर को सुबह 11.30 बजे कांग्रेस सीएलपी नेता प्रताप सिंह बाजवा के कार्यालय से शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण मिला है और वह उस दिन अपने सहयोगियों के साथ जा रहे हैं।
विधानसभा में उठाएंगे बरनाला की समस्याएं
उन्होंने कहा कि विधानसभा पहुंचकर सबसे पहला काम बरनाला की जनता का धन्यवाद करना है। बरनाला के लोगों की समस्याओं को विधानसभा में उठाना होगा। इसलिए नियमित रोड मैप बनाकर समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बरनाला के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए वह मुख्यमंत्री और संबंधित विभाग के मंत्री से मिलने से भी गुरेज नहीं करेंगे। इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे विधानसभा में आवाज उठायेंगे। इसके अलावा वे सड़कों पर उतरने से भी परहेज नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि बरनाला की जनता 2014 से आम आदमी पार्टी को जिताती आ रही है और अब तक पांच बार जिताने की कीमत बरनाला की जनता को पार्टी को चुकानी होगी। काला ढिल्लों ने कहा कि बरनाला के लोगों का कोई भी काम रुकने नहीं दिया जाएगा। बरनाला के लोगों की हर स्तर पर लड़ाई लड़ी जाएगी।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)