पंजाब। पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में 3 सीटें आम आदमी पार्टी (AAP) ने जीत लीं। इनमें होशियारपुर जिले के चब्बेवाल से डॉ. इशांक कुमार, गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक से गुरदीप सिंह रंधावा और मुक्तसर के गिद्दड़बाहा सीट से हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों जीते। वहीं एक सीट बरनाला में कांग्रेस के कुलदीप सिंह काला ढिल्लों जीते। यह सीट संगरूर से AAP सांसद बने गुरमीत सिंह मीत हेयर का गढ़ रही। वे लगातार 2 बार यहां से चुनाव जीते थे लेकिन इस बार अपने करीबी को टिकट दिलाने के चक्कर में पार्टी में फूट पड़ गई। चब्बेवाल में AAP के इशांक कुमार ने 28,690 वोटों से कांग्रेस के रणजीत कुमार को हराया है। ये चारों सीटों में सबसे बड़ी जीत है। इशांक होशियारपुर लोकसभा सीट से सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल के बेटे हैं। यहां शुरूआत में ही एकतरफा लीड देख कांग्रेस उम्मीदवार रणजीत कुमार ने मतगणना केंद्र छोड़ दिया था।
बरनाला में AAP को बगावत से नुकसान
बरनाला सीट पर AAP को टिकट वितरण के बाद गुरदीप बाठ की बगावत से नुकसान हुआ। बाठ ने टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ा। उन्हें चुनाव में 16,899 वोट मिले, जबकि AAP उम्मीदवार की हार का अंतर करीब 2 हजार वोटों का रहा। यहां से कांग्रेस के कुलदीप सिंह काला ढिल्लों जीते, जिन्हें 28,254 वोट मिले। दूसरे नंबर पर रही AAP के हरिंदर सिंह धालीवाल को 26,097, BJP के केवल सिंह ढिल्लों को 17958 वोट मिले।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)