लुधियाना। लुधियाना की डाइंग इंडस्ट्री को बड़ी राहत मिली है। विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी ने प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के आदेशों को वापस कराया। गोगी ने इन आदेशों को विभाग का तुगलकी फरमान करार दिया। वहीं इस मसले पर संयुक्त समाधान के लिए प्रदेश के पर्यावरण मंत्री पंजाब गुरमीत सिंह मीत हेयर से फोन पर बात भी की गई। इस मुद्दे को लेकर गुरुवार को महानगर की डाइंग इंडस्ट्री मालिकों और प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों की एक बैठक विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी से हुई। यह बैठक करीब 5 घंटे चली। इसमें सभी पहलुओं पर चर्चा हुई। इंडस्ट्री मालिकों ने प्रदूषण बोर्ड के आदेशों से हो रहे करोड़ों रुपए के नुकसान का हवाला दिया। प्रदूषण बोर्ड अधिकारियों ने इंडस्ट्री से होने वाले प्रदूषण और बुड्ढा नाला की ताजा स्थिति को विधायक के समक्ष रखा। बुड्ढा नाले के कारण लिया गया फैसला बता दें कि डाइंग इंडस्ट्री को बंद करने का फैसला इसलिए किया गया था कि डाइंग इंडस्ट्री के CETP का पानी साफ करने के बाद बुड्ढे नाले में छोड़ा जाता है, जबकि यूनिटों का पानी सीवरेज के जरिए STP तक पहुंचने के बाद बुड्ढा नाले में जाता है। बुड्ढा नाले के ओवरफ्लो होने की समस्या से निपटने के लिए डाइंग यूनिटों को बंद करने का फैसला किया गया था। दूसरी तरफ सरकार की पॉलिसी के अनुसार न चलने वाली 54 यूनिटों को तुरंत बंद करने के नोटिस भी निकाले गए।
Big-Relief-To-The-Dyeing-Industry-Mla-Gogi-Got-The-Pollution-Boards-Orders-Withdrawn
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)