लुधियाना। भाईवाला चौक स्थित एक मॉल की और से अपनी सीवरेज पाइप डालने के लिए बिना किसी मंजूरी के फिरोजपुर रोड खोद डाली। ये रोड एक या 2 फूट नहीं, बल्कि 100 फूट से अधिक खोद दी गई। ये काम चौक के पास एक निर्माणाधीन कमर्शियल मॉल की और से सीवरेज पाइप को एमसी के सीवर सिस्टम से जोड़ने के लिए किया। लेकिन सड़क के हिस्से की खुदाई के लिए एनएचएआई से कोई अनुमति नहीं ली गई। जबकि फिरोजपुर रोड पर एनएचएआई की एलिवेटेड रोड परियोजना का काम चल रहा है। जबकि एनएचएआई से इस तरह से खुदाई करने के लिए मंजूरी नहीं लिए जाने के संबंध में पुष्टि प्रोजेक्ट डायरेक्ट केएल सचदेवा ने की है। इस दौरान जब सुबह भाईवाला चौक के पास मिट्टी सड़क पर होने से जाम लगा तो पुलिस और एनएचएआई के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। प्रोजेक्ट डायरेक्टर केएल सचदेवा ने कहा कि पाइप लगाने के लिए जेसीबी मशीन से सड़क का हिस्सा खोदा गया था, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। यातायात की आवाजाही को सामान्य बनाने के लिए आवश्यक कदम उनकी तरफ से उठाए गए। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़क के हिस्से को खोदने के लिए किसी ने एनएचएआई से अनुमति नहीं ली। इस संबंध में नगर निगम को उनकी तरफ से आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है। एमसी के एसई रविंदर गर्ग ने कहा कि मॉल मालिक ने सीवरेज कनेक्शन के लिए नगर निगम से अनुमति ली थी, लेकिन एनएचएआई से कोई अनुमति नहीं ली गई। रातों रात सड़क खोद डाल दी सीवरेज लाइन हैरान करने वाली बात ये भी सामने आई है कि निगम के अधिकारियों ने साफ कहा है कि सीवरेज कनेकशन के लिए निगम ने मंजूरी दी है और इस संबंध में पैसे भी जमा करवाए हैं। परंतु सड़क की खुदाई के समय निगम का कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था। जबकि रात के समय ही सड़क को खोदकर सीवरेज डालने का काम करवाया गया है। बता दें कि फिरोजपुर रोड पर भाईवाला चौक पर सुबह के समय करीब 2 घंटे तक ट्रैफिक जाम से लोग जूझते नजर आए थे। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रैफिक को डायवर्ट करते हुए आगे भेजा था। जबकि एनएचएआई की तरफ से वहां पर खुद की जेसीबी मशीनें लगाते हुए मिट्टी को समतल किया था। निगम ने नोटिस जारी कर की खानापूर्ति बता दें कि इस संबंध में जब निगम अधिकारियों को पता चला तो वे मौके पर पहुंचे। लेकिन उन्होंने ने भी कोई एक्शन लेने की जगह सिर्फ मॉल मालिक को नोटिस जारी कर दिया। जबकि अगर किसी और व्यक्ति द्वारा ऐसे किया जाता तो निगम मौके पर ही एक्शन लेता। यहां तक कि पुलिस भी ट्रैफिक जाम का पर्चा दर्ज करती। लेकिन यहां पहुंच के चलते एक्शन नहीं लिया गया।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)