लुधियाना. पंजाब और उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में मोदी सरकार किसानों को रिझाने के लिए बड़ा तोहफा दे सकती है। किसानों को 15 दिसंबर को आने वाली किस्त 2000 रुपये की जगह 4000 रुपये की मिल सकती है। सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजाना की राशि को डबल करने पर काफी समय से विचार कर रही है। अगर ऐसा होता है तो किसानों को हर साल 6000 रुपये की जगह 12000 रुपये तीन किस्तों में मिल सकते हैं। किसानों को ऐसा लग रहा है कि इस बार पंजाब और यूपी के चुनावों से पहले उनकी राशि डबल हो सकती है। यह भी संभव है कि किसान आंदोलन के चलते पंजाब में भाजपा की छवि को हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए केंद्र यह दांव खेल सकता है।
Pardhanmantri Kisan Samman Nidhi Yojna May Be Doubles
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)