May 9, 2025 14:36:49

सतलुज क्लब चुनाव- विवेक शर्मा ने बार सेक्रेटरी पद पर भरा नामांकन, जीएस लाड़ी सहित कईं दिग्गज पहुंचे

Dec20,2022 | Yashpal Sharma | Ludhiana

यशपाल शर्मा, लुधियाना।                  सतलुज क्लब चुनाव में 9 अहम पदों पर चुनावी बिगुल बजते ही उम्मीदवारों की चुनावी गहमागहमी बढ़ती दिखाई दे रही है। क्लब के कुल नौ पदों पर 23 उम्मीदवार चुनाव लड़ने को मैदान में आ चुके हैं। आज इनमें क्लब के अहम पद कहे जाने वाले बार सेक्रेटरी के पद पर अपनी जीत के प्रति आश्वस्त विवेक शर्मा की ओर से भी नामांकन भरा गया। उनका ये नामांकन मदन सिंह सिंघानिया व विनोद थापर की ओर से नामांकन दौरान प्रपोज किया गया। इस अवसर पर उनके साथ जीएस लाड़ी व क्लब के कईं दिग्गज मैंबर्स भी साथ मौजूद रहे। विवेक शर्मा का बार सेक्रेटरी के पद पर दावा इसलिए भी मजबूत दिखाई दे रहा है कि उन्हें कईं सीनियर मैंबर्स का पूरा समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है। इस दौरान विवेक शर्मा ने बताया कि उनकी चुनाव मुहिम में कई मैंबर्स का जमकर सहयोग मिल रहा है और वे इस तरह से साथ खडे़ हैं, जैसे वे खुद बार सेक्रेटरी के पद पर चुनाव लड़ रहे हों। विवेक शर्मा को इस बार चुनाव में अवतार सिंह भोगल,जीएस लाडी, डॉ रोहित दत्ता, राकेश कपूर, संजीव ढांडा, डॉ सरजू रल्हन, जसवीर सिंह केके बाबा अमन कपूर अशोक थापर, टी एस थापर बलविंदर भंवरा, विनोद थापर चरणजीव सिंह, टोनी गिलहोत्रा, राकेश बजाज बलबीर सिंह बांबा, जगमोहन महिंद्रा अश्विनी बहल पवन गर्ग कृष्ण कंसल, बृजमोहन अग्रवाल दर्शन डाबर, संजय अरोड़ा सुनील धीर उर्फ बिट्टू धीर, राजेश बेरी डॉक्टर सोबती, हरीश छाबड़ा गोल्डी कथुरिया नीला जैन, बबला जैन सहित कईं दिग्गज स्पोर्ट कर उनकी जीत के प्रति आश्वस्त हैं।

Sutlej Club Election Vivek Sharma Filed Nomination For The Post Of Bar Secretary




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

ब्रेकिंग न्यूज - लुधियाना के कपड़ा कारोबारी के घर इनकम टैक्स की रेड, रियल एस्टेट

पंजाब के 4 हाईवे अनिश्चितकाल के लिए बंद: किसान बोले- लिफ्टिंग शुरू होने तक नहीं

5 करोड रुपए की विदेशी करेंसी के साथ पकड़ा गया लुधियाना का कारोबारी चर्चा में, चा

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

About Us


हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023