दो दिवसीय गार्डन ऑफ ईडेन नाम से मशहूर फैशन एंड लाइफ़स्टाइल एग्जीबिशन 19 मार्च से सतलुज क्लब लुधियाना में लगने जा रही है। इस एग्जीबिशन का आयोजन इनायत ढांडा की ओर से किया जा रहा है । गौर हो कि इससे पहले यह एग्जिबिशन लक्ष्मी लेडीज क्लब में लगाई गई थी। बीते सप्ताह लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार शर्मा की ओर से इस एग्जीबिशन का पोस्टर रिलीज किया गया था। इस मौके पर इनायत ढांडा और सतलुज क्लब के जनरल सेक्रेटरी संजीव ढांडा भी मौजूद थे। इस एग्जीबिशन में दिल्ली लखनऊ जयपुर कोलकाता के टॉप फैशन डिजाइनर मौजूद रहेंगे। एग्जीबिशन में पब्लिक की एंट्री पूरी तरह से निशुल्क रहेगी। इस एग्जीबिशन में ₹1000 से अधिक की शॉपिंग करने वाले लोगों को लकी ड्रा में शामिल किया जाएगा। इस लकी ड्रा में ढांडा फाइन ज्वेलरी, इंटरनेशनल एयर टिकट, गोवा टूर सहित कई तरह के नाम रखे गए हैं। इस एग्जीबिशन में कई अन्य आकर्षण भी आने वाली पब्लिक के लिए रखे गए हैं।
Garden Of Eden Life Style Exhibition Start From 19 March
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)