चंडीगढ़। नए साल के चलते पंजाब सरकार की और से राज्य के टीचरों को बड़ा तोहफा दिया जा रहा है। जिसके चलते मान सरकार ने राज्य के कॉलेज और यूनिवर्सिटी के टीचरों के लिए यूजीसी का 7वां वेतन आयोग लागू कर दिया है। बता दें कि पिछले छह साल से टीचरों की यह मांग थी। जो लंबित थी। जिसे सरकार ने मंजूरी दे दी है। इसी के साथ उच्च शिक्षा एवं भाषा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि इस फैसले को अक्टूबर महीने में लागू किया गया है। इससे सरकारी खजाने से अध्यापकों से 280 करोड़ रुपए का वित्तीय लाभ टीचरों को मिलेगा। इसके अलावा कॉलेज में कार्यरत गेस्ट फैकल्टी और पार्ट टाइम अध्यापकों के वेतन में भी बढ़ोतरी की गई है। साथ ही कई प्रकार के अवकाश की सुविधा भी प्रदान की गई है। भारतीय साहित्य अकादमी ने चुने 2 कहानीकार पंजाबी भाषा की शुरूआत पर भाषा भवन में सर्वोत्तम पुस्तकों के लिए चयनित लेखकों को इनाम दिए गए। महीना भर बड़े साहित्यकारों को समर्पित समारोह कराए गए। नई लाइब्रेरी के लिए 30 करोड़ रुपए का बजट आरक्षित किया गया। इसी साल कहानीकार सुखजीत को -मैं अयानघोष नहीं- और भपिंदर कौर प्रीत को आदिवासी कविता पुस्तक -नगारे वांग वजदे शब्द- के अनुवाद के लिए भारतीय साहित्य अकादमी पुरस्कार के लिए चुना गया, जोकि पंजाब के लिए सम्मान की बात है। खेलों व अन्य कार्यों के लिए 35.89 करोड़ रुपए खेलों के लिए 5 करोड़ रुपए, ई-कंटेंट वाले डिजीटल क्लास रूम के लिए 10 करोड़ रुपए, लड़कियों के लिए 5.39 करोड़ रुपए के सैनिटरी नैपकिन की व्यवस्था, सोलर प्रणाली के लिए 11.50 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई। प्रदेश में NCC यूनिटों और प्रशिक्षण केंद्रों में 5 करोड़ रुपए के साथ बुनियादी ढांचे में सुधार और सुविधाएं मुहैया करवाने के प्रमुख कार्य रहे।
New Years Gift To Teachers Ugcs 7th Pay Commission Implemented For College And University Teachers
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)