May 9, 2025 14:25:30

विधायक गोगी व पीएयू वाइस चांसलर डा. गौसल के आश्वासन पर उठा कच्चे मुलाजिमों का धरना

Aug29,2022 | Yashpal Sharma | Ludhiana

पंजाब एग्रीक्लचर यूनिवर्सिटी के अंदर कच्चे मुलाजिमों की ओर से लगाया धरना विधायक गुरप्रीत गोगी व पीएयू वाइस चांसलर डा. एसएस गौसल के आश्वासन पर समाप्त हो गया। असल में आज पीएयू में वाइस चांसलर कांप्लेक्स के ठीक सामने कुछ कच्चे मुलाजिम धरने पर बैठे हुए थे और उनकी ओर से सिन्योरिटी के लिहाज से मुलाजिमों को पक्का करने, डेली वेजिज के तहत हर माह मिलने वाले वेतन कम से कम 15 हजार रुपए करने, इसके साथ बेलदार चौंकीदार, होस्टल अटैंडेंट, सीवरमैन सहित कईं अन्य पड़ी खाली पोस्टों को तुरंत भरने की मांग इसमें शामिल थी। जिसकी जानकारी विधायक गोगी को मिलने पर वे धरने पर बैठे मुलाजिमों के बीच पहुंच गए और उन्होंने मुलाजिमों की समस्या सुनने के बाद इस संबंधी वीसी डा. एसएस गौसल के साथ मीटिंग की और इस दौरान कच्चे मुलाजिमों के नुमाइंदे भी मौके पर बुला लिए गए। इस दौरान वीसी ने आश्वासन देते कहा कि मुलाजिमों की पक्का करने संबंधी फैसला सरकार की ओर से लिया जाना है और इस पर वे विचार भी कर रही है। वहीं जहां तक डेली वेजिज की वेतन बढ़ाने की बात है, उस पर वे कल डिप्टी कमिश्नर से मीटिंग कर हर महीने मिलने वाले 7 हजार रुपए के वेतन में कुछ बढ़ोतरी करवाएंगे। जिसके बाद यही आश्वासन उन्हें धरने पर बैठे मुलाजिमों के बीच आकर दिया, जिसके बाद ये धरना उठा दिया गया। इस दौरान इंद्रपाल सिंह व जगविंदरजीत सिंह ने विधायक गुरप्रीत गोगी का धन्यवाद व्यक्त करते कहा कि इतने कम समय में उनके बीच पहुंचकर मुलाजिमों की लंबे समय से चली आ रही इन मांगों के हल का रास्ता निकाला है। इसके साथ साथ उन्होंने पीएयू वीसी का भी धन्यावाद व्यक्त किया।

On The Assurance Of The Mla And Pau Vice Chancellor The Raw Employees Raised The Dharna




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

ब्रेकिंग न्यूज - लुधियाना के कपड़ा कारोबारी के घर इनकम टैक्स की रेड, रियल एस्टेट

पंजाब के 4 हाईवे अनिश्चितकाल के लिए बंद: किसान बोले- लिफ्टिंग शुरू होने तक नहीं

5 करोड रुपए की विदेशी करेंसी के साथ पकड़ा गया लुधियाना का कारोबारी चर्चा में, चा

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

About Us


हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023