पंजाब एग्रीक्लचर यूनिवर्सिटी के अंदर कच्चे मुलाजिमों की ओर से लगाया धरना विधायक गुरप्रीत गोगी व पीएयू वाइस चांसलर डा. एसएस गौसल के आश्वासन पर समाप्त हो गया। असल में आज पीएयू में वाइस चांसलर कांप्लेक्स के ठीक सामने कुछ कच्चे मुलाजिम धरने पर बैठे हुए थे और उनकी ओर से सिन्योरिटी के लिहाज से मुलाजिमों को पक्का करने, डेली वेजिज के तहत हर माह मिलने वाले वेतन कम से कम 15 हजार रुपए करने, इसके साथ बेलदार चौंकीदार, होस्टल अटैंडेंट, सीवरमैन सहित कईं अन्य पड़ी खाली पोस्टों को तुरंत भरने की मांग इसमें शामिल थी। जिसकी जानकारी विधायक गोगी को मिलने पर वे धरने पर बैठे मुलाजिमों के बीच पहुंच गए और उन्होंने मुलाजिमों की समस्या सुनने के बाद इस संबंधी वीसी डा. एसएस गौसल के साथ मीटिंग की और इस दौरान कच्चे मुलाजिमों के नुमाइंदे भी मौके पर बुला लिए गए। इस दौरान वीसी ने आश्वासन देते कहा कि मुलाजिमों की पक्का करने संबंधी फैसला सरकार की ओर से लिया जाना है और इस पर वे विचार भी कर रही है। वहीं जहां तक डेली वेजिज की वेतन बढ़ाने की बात है, उस पर वे कल डिप्टी कमिश्नर से मीटिंग कर हर महीने मिलने वाले 7 हजार रुपए के वेतन में कुछ बढ़ोतरी करवाएंगे। जिसके बाद यही आश्वासन उन्हें धरने पर बैठे मुलाजिमों के बीच आकर दिया, जिसके बाद ये धरना उठा दिया गया। इस दौरान इंद्रपाल सिंह व जगविंदरजीत सिंह ने विधायक गुरप्रीत गोगी का धन्यवाद व्यक्त करते कहा कि इतने कम समय में उनके बीच पहुंचकर मुलाजिमों की लंबे समय से चली आ रही इन मांगों के हल का रास्ता निकाला है। इसके साथ साथ उन्होंने पीएयू वीसी का भी धन्यावाद व्यक्त किया।
On The Assurance Of The Mla And Pau Vice Chancellor The Raw Employees Raised The Dharna
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)