पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला के निर्देशों पर मिड डे मील के मेहनताने के लिए 2.5 करोड़ रुपए के करीब की राशि जारी कर दी गई है, जिससे मिड डे मील के अधीन रसोइयों / सहायकों को समय पर मेहनताना दिया जा सके। इसकी जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि शिक्षा मंत्री के निर्देश पर पंजाब मिड डे मील सोसाइटी द्वारा 2,49,78,780 रुपए के फंड जारी किए गए हैं। राज्य के समूह जि़ला शिक्षा अधिकारियों को भेजे गए एक पत्र में इस मेहनताने का तुरंत वितरण करने और इसको कम्पोनेंट के अनुसार खाता बही में दर्ज करने के भी निर्देश दिए गए हैं। प्रवक्ता के अनुसार दूसरे जि़लों के अलावा लुधियाना जि़ले के लिए 22,03,200 रुपए, जालंधर के लिए 17,89,200 रुपए, पटियाला जि़ले के लिए 17,35,080 रुपए, अमृतसर के लिए 16,69,800 रुपए और संगरूर के लिए 14,37,480 रुपए जारी किए गए हैं।
Fund Released Under Mid Day Meal On Singla Instructions
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)