ई न्यूज पंजाब, लुधियाना वार्ड-84 के छावनी मोहल्ला में पीपल चौंक स्थित सरकारी हाई स्कूल की करीब 60 लाख रुपये की लागत से बनने वाली नई तीन मंजिला बिल्डिंग के नवनिर्माण कार्य का शुभारंभ बुधवार को विधायक राकेश पांडे ने डिप्टी डी.ई.ओ (सै.)आशीष कुमार की मौजूदगी में किया। वर्णनीय है कि पिछले नगर निगम चुनाव में इस क्षेत्र से बतौर कांग्रेस प्रत्याशी मैदान में उतरे दीपक हंस ने इस स्कूल के नवनिर्माण का वायदा अपने चुनावी घोषणा पत्र में जनता के साथ किया था। विधायक पांडे ने कांग्रेस के प्रत्याशी की हार के बावजूद दीपक हंस की तरफ से वार्ड-84 के चुनाव के दौरान किए हर वायदे को एक-एक करके पूरा करने के प्रयास किए हैं। राकेश पांडे ने स्कूल की बिल्डििंग के निर्माण के लिए प्रथम पड़ाव के शुरु होने पर स्थानीय लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा बिना राजनितिक भेदभाव के विकास व जनसुविधाएं उपलब्ध करवाने को तरजीह दी है। राज्य सरकार का मकसद हर नागरिक को अच्छी दवाई व पढ़ाई उपलब्ध करवाना है। दीपक हंस ने विधायक पांडे का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से करीब 60 लाख की लागत से स्कूल की खस्ताहाल बिल्ंिडग का कायाकल्प करके उसे स्मार्ट स्कूल की श्रेणी में शामिल किया जाएगा। वहीं स्कूल में बच्चों को स्मार्ट क्लासों के साथ-साथ हाई-प्रोफाइल फर्नीचर व अन्य आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। स्कूल के मुख्य अध्यापक दीपक बजाज ने कहा कि स्कूल की नई इमारत में बच्चों का जीवन सुरक्षित रहेगा। इस अवसर पर पार्षद गुरप्रीत गोपी,अश्वनी कन्नौजिया,हैप्पी,तेजपाल सिंह राजू,सरबजीत सिंह बंटी,प्यारे लाल,सन्नी हंस,अनमोल,विक्की सेखों,राकेश चौरसिया,अश्वनी सोनी,कमल,गौरव व स्कूल स्टाफ से दीपक बजाज,अनिल मठाड़ू,राजिन्द्र सैनी,श्वेता कुमारी,हरप्रीत कौर,जैसमीन,शम्मी सहित इलाका निवासी भी उपस्थित थे।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)