लुधियाना। विश्वकर्मा चौक के पास स्थित आईसीआईसीआई बैंक के बाहर लिफ़ाफ़ा कारोबारी की स्विफ्ट कार से चोर लैपटॉप वाला बैग चोरी करके ले गए। व्यक्ति अनुसार बैग में लैपटॉप, 14 लाख रुपए कैश और जरुरी दस्तावेज थे। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस अभी शुरुआती जांच में इस मामले को संदिग्ध मान रही है। लिफाफा व्यापारी याशिक सिंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अहमदगढ़ का रहने वाला है। आज वह झंडू टावर के पास आईसीआईसीआई बैंक में लोन की किस्त जमा करवाने स्विफ्ट कार में आया था। जब वह लोन की किस्त जमा करवाने के बारे में पूछने बैंक के अंदर गया तो बैंक कर्मचारियों ने उसे दूसरी ब्रांच में जाने को कहा। इससे पहले भी उसने किसी दूसरी बैंक में पैसे जमा करवाए थे। यशिक मुताबिक उसने जब दूसरे बैंक में पैसे जमा करवाने के लिए कार की सीट के नीचे देखा तो उसका लैपटॉप वाला बैग गायब था। सिंगला ने कहा कि उसका बैग कोई व्यक्ति चुरा कर ले गया। उसके बैग में लैपटॉप, कुछ कागजात और करीब 14 लाख रुपए की नगदी थी। उसे शक है कि गाड़ी का ताला खोल कर शातिर चोर बैग चुरा कर ले गया है। गाड़ी का शीशा कोई और नहीं बदमाशों ने तोड़ा।
14-Lakhs-Stolen-From-Envelope-Businessmans-Car-Parked-Outside-The-Bank-Police-Said-Case-Suspicious
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)