नई दिल्ली. आईआरसीटीसी ने रामायण यात्रा योजना बनाई है। इसके तहत भगवान राम के जीवन से जुड़े तीर्थ स्थलों की यात्रा करवाई जाएगी। इसके तहत पहली ट्रेन रविवार को नई दिल्ली से रवाना हुई। आईआरसीटीसी के मुताबिक नवंबर से जनवरी के बीच मदुरै, पुणे, श्रीगंगानगर और अहमदाबाद से ट्रेनें क्रमश: 16, 25, 27 नवंबर और 20 जनवरी 2022 को रवाना होंगी। आईआरसीटीसी मदुरै से बजट श्रेणी की ट्रेन चलाएगी, जिसमें स्लीपर श्रेणी के कोच होंगे। ट्रेन मदुरै से डिंडीगुल, तिरुचिरापल्ली, करूर, इरोड, सेलम, जोलारपेट्टई, काटपाडी, चेन्नई सेंट्रल, रेनिगुंटा और कडप्पा होते हुए हंपी, नासिक, चित्रकूट, प्रयागराज और वाराणसी जाएगी। यह यात्रा 12 रात और 13 दिन की होगी। वहीं, 25 नवंबर को श्रीगंगानगर से रवाना होने वाली ट्रेन में 16 रात और 17 दिन का पैकेज मिलेगा। श्रीगंगानगर से शुरू होने के बाद ट्रेन बरनाला, पटियाला, राजपुरा, अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, गुरुग्राम, रेवाड़ी, अलवर, जयपुर, आगरा किला, इटावा और कानपुर होते हुए अयोध्या, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हंपी, रामेश्वरम और कांचीपुरम जाएगी।
First Train Will Leave Today To Visit The Pilgrimage Sites Related To Lord Ram
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)