यशपाल शर्मा, लुधियाना
लुधियाना जिले में म्यूनिसिपल लिमिट से बाहर अवैध होर्डिंग व एडवरटाइजिंग का बड़ा स्कैम धड़ल्ले से चल रहा है और इसके जरिए करोड़ों रुपए के सरकारी रेवेन्यू की चोरी तो की ही जा रही है, इसके साथ साथ लाखों रुपए के जीएसटी व इंकमटैक्स की चोरी को भी अंजाम दिया जा रहा है। ये एड़ माफिया इस समय लाड़ोवाल टोल प्लाजा, चंडीगढ़ रोड, कनाल रोड लुधियाना बाइपास- दोराहा, फिरोजपुर रोड व मलेरकोटला रोड पर 150 से अधिक अवैध होर्डिंग व विज्ञापन सड़क के किनारे पब्लिक लैंड पर लगा चुका है। ये सभी अवैध होडिंग व स्ट्रक्चर ग्लाड़ा के चीफ एडमिनस्ट्रेटर ( सीए ) से मंजूरी बिना लगाए जा रहे हैं और इन्हें लगाने में सेफ्टी स्ट्रक्चर सर्टिफिकेटस, रोड सेफ्टी के नियमों और एडवरटाइजिंग पालिसी सभी नियम कायदों का उल्लंघन सरेआम किया जा रहा है। नतीजा ये है कि पिछले दो सालों से ये अवैध धंधा धड़ल्ले से जारी है और इससे सरकारी आमदन व टैक्स की धड़ल्ले से चोरी का खेल जारी है। इस पूरे मामले को लेकर लुधियाना के गणेश नगर निवासी भूपिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व ग्लाड़ा के सीए को शिकायत दे इन पर सख्त कार्रवाई कर ये इल्लीगल विज्ञापन हटाने की मांग की है। जबकि ये पूरा स्कैम हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी एके सिंहा के भी ध्यान में लाया जा चुका है।
ऐसे ही मामले में डीसी मोहाली व ग्माड़ा सीए को करना पड़ा था फाइल एफिडेविट
ऐसा ही मामला करीब नौ साल पहले मोहाली में भी पेश आया था। जहां मोहाली म्यूनिसिपल लिमिट से बाहर एनएच 21 मोहाली खरड़ रोपड़ किरतपुर साहिब रोड़, एनएच 22 जीरकपुर अंबाला हाईवे, एनएच 95 खरड़ लुधियाना हाइवे, एन 64 जीरकपुर बनूड़ राजपुरा रोड़, स्टेट हाइवे 12 मोहाली लांड़रा चुननी से फतेहगढ़ साहिब रोड़ पर इल्लीगल होर्डिंग व स्ट्रक्चर लगा अवैध विज्ञापनबाजी का अवैध कारोबार चालू हो गया था। जिसको लेकर में भी पेश आया था और इसको लेकर हाईकोर्ट में सीओसीपी 2695- 2012 फाइल की गई थी। जिसे लेकर अप्रैल 2015 में डीसी मोगा व सीए गमाड़ा को कोर्ट में ये इल्लीगल स्ट्रक्चर व विज्ञापन हटाने का एफिडेविट फाइल कर इन इल्लीगल स्ट्रक्चर को हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया था।
------
कॉलोनाइजर व प्रमोटर सबसे अधिक इस्तेमाल कर रहे अवैध स्ट्रक्चर
लुधियाना म्यूनिसिपल लिमिट से बाहर और गलाड़ा के दायरे में ये इल्लीगल एड़साउथ सिटी रोड से लाड़ोवाल टोल प्लाजा, चंडीगढ़ रोड, कनाल रोड लुधियाना बाइपास- दोराहा, फिरोजपुर रोड व मलेरकोटला रोड पर की जा रही है। इन्हीं सड़कों व बाइपास के आसपास कईं बडे़ प्रमोटर हाउसिंग प्रोजेक्ट व रिहायशी कालोनियां काटने को जमीनें खरीद चुके हैं और अब इन इल्लीगल बोर्डों पर सबसे अधिक एड़ भी यही प्रमोटर व कालोनाइजर कर रहे हैं। ये पूरा धंधा कैश में चल रहा है, जिसमें बडे़ पैमाने पर टैक्स चोरी भी संभव बताई जा रही है। गौर हो कि बीते दो दिन पहले ही गलाड़ा के सीए सागर सेतिया की ओर से मेसर्स जीके हाउसिंग एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स वर्धमान, अमरांते प्रा. लिमिटेड, मैसर्स एसबीपी हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड, मैसर्स चैटली एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड, और मेसर्स ओसवाल ग्रीनटेक लिमिटेड जैसे दिग्गज कंपनियाें को अपनी एडवरटाइजिंग को लगाए सभी इल्लीगल होर्डिंग उतारने को कह दिया गया है।
The-Scam-Of-Revenue-Theft-Worth-Crores-Is-Going-On-In-The-Galada-Limits-Through-Illegal-Advertising
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)