April 17, 2024 00:22:42

पंजाब के सभी सरकारी कार्यालयों के लिए मुख्यमंत्री ने शुरु की पंजाब एमसेवा मोबाइल एप

Jan9,2020 | Yashpal Sharma | Ludhiana

    ई न्यूज पंजाब, चंडीगढ़  पंजाब के निवासियों को एक ही मंच पर नागरिक सेवाएं मुहैया करवाने के लिए मुख्यमंत्री ने गुरूवार को पंजाब एमसेवा मोबाइल एप जारी की।जिससे सभी सरकारी विभागों की सेवाएं अब स्मार्ट फ़ोन पर एक बटन दबा कर उपलब्ध होंगी। मुख्यमंत्री ने इस विलक्षण एप को जारी करते हुये कहा कि सभी विभागों की विभिन्न एप का प्रयोग करने की बजाय राज्य निवासी अब एक ही मोबाइल एप के साथ सभी सरकारी सेवाएं आसानी से बिना किसी मुश्किल से हासिल कर सकेंगे।कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने उनकी सरकार की तरफ से नागरिक समर्थकी डिजिटल उद्यमों को जारी रखने का प्रण दोहराते हुये कहा कि अब राज्य निवासी अपने निजी दस्तावेज़ एमसेवा मोबाइल के द्वारा अपने डिजीलौकर में रख सकते हैं। यह मोबाइल एप्लीकेशन राज्य निवासियों को उनके ऐनड्रोड और आई.ओ.एस. स्मार्ट फोनों पर उपलब्ध होगी जो सम्बन्धित एप स्टोर पर एमसेवा पंजाब खोज कर डाउनलोड की जा सकेगी। प्रशासकीय सुधार के अतिरिक्त मुख्य सचिव विनी महाजन ने आगे जानकारी देते हुये बताया कि अब एक ही मोबाइल एप के ज़रिये स्कूल शिक्षा, सेहत व परिवार कल्याण, राजस्व, ग्रामीण विकास व पंचायत, सामाजिक न्याय, सशक्तीकरन और अल्पसंख्यक, पंजाब राज्य मंडीकरण बोर्ड, पंजाब पुलिस, पंजाब शहरी योजना और विकास अथॉरिटी समेत विभिन्न विभागों की सेवाएं हासिल की जा सकेंगी। श्रीमती महाजन ने कहा कि अपनी डिजिटल यात्रा पर चलते हुये राज्य सरकार द्वारा यह मोबाइल एप्लीकेशन मंच ऐंटरप्राईजज़ आर्किटेक्चर पर आधारित है। विनी महाजन ने और जानकारी सांझी करते हुये बताया कि एप का प्रयोग करने वाले नागरिक से संबंधित सेवा की अदा की जाने वाली राशि का भुगतान भी ऑनलाइन कर सकेंगे। इसके बाद सेवा के स्टेटस का ट्रैक भी एमसेवा या सेवा केंद्र के द्वारा किया जा सकेगा।उन्होंने बताया कि इस एप के द्वारा नज़दीकी सरकारी संस्थाओं, अपने सम्बन्धित गाँव /कस्बे के विकास कामों की स्थिति और सरकारी संदेश भी हासिल किये जा सकेंगे।  

-Punjab-Msewa-Mobile-App-




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

लुधियाना के यलो चिल्ली होटल के कमरा नंबर 206 में छापामारी, जुआ खेलते मालिक सहित

डीएमसी की नई मैनेजमेंट ने जारी किया फरमान, 1 जनवरी से डाक्टर घर पर नहीं कर सकेंग

About Us


Sahi Soch Sahi Khabar

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023