पंजाब। पंजाब में 31 मई से पहले पंचायत समिति और जिला परिषदों के चुनाव होंगे। इसे लेकर चुनाव आयोग ने भी पूरी तैयारी कर ली है। नोटिफिकेशन जारी करते हुए चुनाव आयोग ने कहा है कि 31 मई से पहले चुनाव करवाए जाएंगे। पंजाब में 153 पंचायत समिति हैं और 23 जिला परिषद हैं। बोर्ड की परीक्षाओं और रबी सीजन के गेहूं की खरीद को ध्यान में रखते हुए चुनाव की तारीखों की घोषणा की जाएगी। बता दें कि, पिछले वर्ष की यदि बात करें तो लोकसभा चुनाव, विधानसभा उप-चुनाव और निगम चुनाव हुए हैं। लोकसभा चुनाव में तो कांग्रेस ने 8 सीटें जीती थी लेकिन उप-चुनाव में आम आदमी पार्टी जीती। वहीं निगम चुनाव में भी आम आदमी पार्टी को मिलाजुला लोगों का साथ मिला। अब 2027 में विधान सभा के चुनाव है। उससे पहले पंचायत और जिला परिषद के चुनाव सरकार के लिए जीतना बहुत जरूरी है। ये चुनाव विशेष कर ग्रामीण इलाकों के हैं, तो जो भी राजनीतिक पार्टी इस चुनाव में जीतती है तो उसे पंजाब के ग्रामीण इलाकों में वोट बैंक के आधार का पता तल जाएगा। मौजूदा सरकार भी इन चुनाव में जीतने के लिए प्रत्येक विकास कार्य करवाने में अब जुटी हुई है। दिल्ली में मिली हार के बाद अब आम आदमी पार्टी पंजाब को हाथ से गंवाना नहीं चाहती।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)