ई न्यूज़ पंजाब, लुधियाना सतलुज क्लब में सतलुज क्लब प्रीमियर लीग पर फायर स्ट्राइकर्स ने कब्जा कर लिया है। रविवार को खेले गए फाइनल मैच में फायर स्ट्राइकर्स की टीम ने ऑन टाइगर्स को 30 रनों से हरा दिया। इस मैच में सनी भल्ला मैन ऑफ द मैच रहे, जिन्होंने फायर स्ट्राइकर्स की ओर से 50 रनों की पारी खेली। इस मैच का टर्निंग पॉइंट पहले ही ओवर की पहली गेंद पर सनी भल्ला का कैच छोड़ना रहा और इसके बाद सनी की और से खेली गई 50 रनों की बड़ी पारी ने पूरे मैच का पासा ही पलट कर रख दिया। टूर्नामेंट के समापन समारोह के अंत मे क्लब के जरनल सेक्रेट्री जीएस कैरो, वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर रोहित दत्ता, स्पोर्ट्स सेक्रेटरी अजय गोयल की ओर से विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)