चंडीगढ में चल रहे पंजाब विधानसभा सेशन में किसान नेता एवं समाजसेवी लक्खा सिड़ाना समेत कई व्यक्ति चंडीगढ़ में विरोध करने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। पुलिस से हुई बहस के बाद पुलिस ने आखिरकार लक्खा सिड़ाना समेत 5 लोगों को काबू कर उन्हें थाने ले आई। जहां उन्हें पुलिस द्वारा नजरबंद किया गया है। समाजसेवी लक्खा सिड़ाना पिछले दिनों से बुड्ढा नाले का मुद्दा उठा रहे हैं। जिस कारण आज वह अपने साथियों समेत चंडीगढ़ में सरकार को घेरने पहुंचे थे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। पुलिस से हुई धक्का-मुक्की के बाद आखिर में उन्हें अरेस्ट कर लिया गया। बड़ी बात है कि आज पंजाब विधानसभा में भी बुड्ढा नाले का मुद्दा छाया रहा। इस बाबत लुधियाना के विधायक मनप्रीत अयाली ने विधानसभा में बुड्ढा नाले का मुद्दा उठाया, कहा कि सरकार द्वारा फंड जारी होते हैं लेकिन नाले की सफाई के लिए आने वला फंड का पैसा आखिर कहां जा रहा है। इस बाबत स्पीकर द्वारा उन्हें जल्द इस समस्या के हल का भरोसा दिया गया।
लक्खा सिड़ाना बोले- सरकार कर रही है धक्केशाही
लक्खा सिड़ाना ने कहा कि बुड्ढा नाला गंभीर समस्या बन चुका है। सरकार के पास इसका हल नहीं निकल रहा है और पानी के लगातार दूषित होने से लोग भी बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह लोगों केहक में आवाज बुलद करने पहुंचे हैं की सरकार धक्केशाही कर रही है।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)