पंजाब सरकार की ओर से आज नगर कौंसिल, नगर निगमों और इंप्रूवमेंट ट्रस्टों से संबंधित कर्मचारियों और अफसरों के तबादलों की लंबी सूची जारी की गई है इस सूची में लुधियाना में नगर निगम में एसटीपी के तौर पर तैनात तेजप्रीत सिंह का तबादला जालंधर कर दिया गया है और उनकी जगह जालंधर की एसटीपी मोनिका आनंद को लुधियाना एसटीपी लगाया गया है। जबकि लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में तैनात राजेश चौधरी का भी तबादला कर दिया गया है, अब उनकी जगह हरप्रीत संधू लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के ईओं का चार्ज देखेंगे।इस तबादला सूची में कुल 61 कर्मचारियों व अफसरों के तबादले किए गए हैं। जिसमें एसटीपी व एमटीपी के तबादले किए गए हैं। लेकिन बड़ी बात है कि लुधियाना निगम जो पंजाब की सबसे बड़ी निगम है, वहां फिर कोई एमटीपी नहीं लगाया गया। लुधियाना में तैनात एमटीपी रजनीश वधवा का दस दिन पहले तबादला तो किया गया, लेकिन उनकी जगह कोई एमटीपी नहीं लगाया गया। जबकि आज जारी की तबादला सूची में फगवाड़ा जैसी छोटी निगम में एमटीपी लगा दिया गया है। जिसमें जालंधर में बतौर एमटीपी तैनात विजय कुमार को फगवाड़ा में एमटीपी का चार्ज दिया गया है। इस सूची में सबसे अधिक तबादले नगर कौंसिल के ईओ स्तर के अफसरों के किए गए हैं। जिनमें कुल 24 ईओं इधर से उधर किए गए हैं। जबकि अमृतसर में तैनात ट्रस्ट इंजीनियर बरजिंदर सिंह को लुधियाना ट्रस्ट में तैनात किया गया है।