लुधियाना नगर निगम में पंजाब सरकार के लोकल बॉडी डिपार्टमेंट से अलग ही एक नई सरकार चलाई जा रही है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि लोकल गवर्नमेंट डायरेक्टर की ओर से ओरिसन हॉस्पिटल की डिमोलिशन कर रिपोर्ट करने को तीन नोटिस लुधियाना निगम को जारी किए गए, लेकिन नॉन टेक्निकल एमटीपी की ओर से एक नया ही कारनामा कर दिया गया और इसकी जानकारी तक लोकल गवर्नमेंट के आला अफसरों को नहीं दी गई। लोकल गवर्नमेंट के डायरेक्टर की ओर से नगर निगम को तीन पत्र जारी कर डिमोलिशन कर रिपोर्ट करने को कहा गया था लेकिन निगम अफसरों ने अंदर खाते अस्पताल की नियमों को ताक में रख कंपाउंडिंग कर डाली जबकि इस इस बिल्डिंग को लेकर लोकल गवर्नमेंट की ओर से की चीफ सेक्रेटरी अनुराग वर्मा को अपनी रिपोर्ट में लिखा था कि यह बिल्डिंग किसी भी सूरत में कंपाउंड नहीं की जा सकती। बताया जाता है कि यह बिल्डिंग कंपाउंडिंग किए एक सप्ताह से अधिक समय बीत चुका है लेकिन अभी तक इसकी कोई रिपोर्ट लोकल गवर्नमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी और डायरेक्टर तक को नहीं की गई है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि रिश्वतखोरी के मद में चूर यह अफसर अपने आला अधिकारियों को भी रिपोर्ट देने को तैयार नहीं है और नगर निगम में अपनी ही सरकार चला रहे हैं। नगर निगम लुधियाना में तैनात ये नॉन टेक्निकल एमटीपी संजय कंवर की ओर से इस बिल्डिंग को लेकर इतना गैर जिम्मेदाराना कदम उठाया गया, लेकिन इसकी जानकारी तक आलाधिकारी को नहीं दी। गौर हो कि ई न्यूज़ पंजाब वेब चैनल की ओर से यह खुलासा किया गया था कि ओरिसन हॉस्पिटल की नगर निगम की ओर से कंपाउंडिंग कर दी गई है लेकिन बड़ी बात है कि इसकी यह जानकारी अभी तक लोकल गवर्नमेंट के पास नहीं है। लोकल गवर्नमेंट की ओर से नगर निगम लुधियाना को आज फिर से एक पत्र जारी कर इस अस्पताल की स्टेटस रिपोर्ट पूछी है। एमटीपी नॉन टेक्निकल होंगे तो ऐसी गलती करेंगे गौर हो कि ई न्यूज़ पंजाब चैनल की ओर से लगातार लुधियाना में नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच की कमान बीएडआर के एसई जो की बिल्डिंग ब्रांच के लिए नॉन टेक्निकल एमटीपी है। असल में कमर्शियल और इंडस्ट्रियल नक्शों में कई बार ऐसे लूज पॉइंट होते है, जिसे बिल्डिंग ब्रांच के ड्राफ्टमैन और एटीपी तक नहीं भाप पाते। ऐसी ही कमियों को पकड़ने के लिए टेक्निकल एमटीपी जिसके पास लंबा अनुभव होता है वह कोई ऐसी गलती नहीं करता जो उसकी नौकरी पर मुसीबत बन जाए। ---++---------------- वही इस बारे जब लोकल गवर्नमेंट के चीफ विजिलेंस ऑफिसर राजीव सेकरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि डिपार्टमेंट की ओर से लुधियाना नगर निगम को इस बिल्डिंग संबंधी कई पत्र जारी किए गए हैं, लेकिन फिलहाल इस मामले की जांच स्टेट विजिलेंस की ओर से की जा रही है।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)