फूड एंड सप्लाई बहू करोड़ी स्कैम में आज पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू को ईडी के जालंधर ऑफिस में तलब किया गया है और ईडी की ओर से उनसे कई सवालों पर पूछताछ की जा रही है। बड़ी बात है कि ईडी की ओर से पिछले करीब चार महीनों से जोर-शोर से फूड एंड सप्लाई और इंप्रूवमेंट ट्रस्ट घोटाले को लेकर पड़ताल की जा रही है और लगातार इस मामले से संबंधित लोगों को जालंधर के ईडी ऑफिस में बुलाया जा रहा है। बड़ी बात है कि फूड एंड सप्लाई स्कैम में स्टेट विजिलेंस की ओर से एफआईआर दर्ज की गई थी । जिसके बाद पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू को कई महीनो तक जेल में रखा गया था इसके बाद वे जमानत पर बाहर है। बताया जाता है कि इस मामले में ईडी की ओर से पिछले कुछ समय में भारत भूषण आशू के अनऑफिशियल पीए मीनू मल्होत्रा और इंद्रजीत सिंह इंदी से भी पूछताछ की थी। हालांकि ईडी की ओर से आज आशु को तलब किए जाने की सूचना जैसे ही सोशल मीडिया पर फैली तो पूर्व मंत्री के घर पर ईडी की छापामारी का भी अफवाह फैल गई। अब सवाल यह उठता है कि अगर भारत भूषण आशू ईडी के सवालों का जवाब देते हैं तो सब ठीक रहने की संभावना है और अगर वह ईडी की जांच में सहयोग नहीं करते तो उनकी गिरफ्तारी की भी बातें निकलकर सामने आ रही हैं।
Former-Minister-Bharat-Bhushan-Ashu-Summoned-To-Ed-Office-Today-In-Food-And-Supply-Multi-Crore-Scam
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)