शिरोमणि अकाली दल के सुप्रीमों स. सुखबीर सिंह बादल की ओर से लुधियाना शहरी की कमान स. भूपिंदर सिंह भिंदा को सौंपे जाने के बाद शहर के विभिन्न हिस्सों में उनके सम्मान का सिलसिला जारी है। आज वार्ड नंबर 64 में अकाली नेता अंग्रेज सिंह संधू की अगुवाई में और जेजे अरोड़ा की हाजरी में नवनियुक्त प्रधान भूपिंदर सिंह भिंदा का सम्मान किया गया। इस दौरान शिरोमणि अकाली दल को चड़दी कलां में रखने की अरदास भी की गई। इस अवसर पर अकाली नेता जेजे अरोड़ा ने कहा कि लुधियाना में अकाली दल को मजबूत करने के लिए ऐसे ही युवा नेताओं की जरुरत है और आगामी कौंसलर चुनाव अकाली दल फिर से शहर में अपना वर्चस्व कायम करेगी।
Sad-District-President-Bhupinder-Singh-Bhinda-Honored-In-Ward-No-64
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)