लुधियाना। लुधियाना में 19 जून को हलका वेस्ट के उपचुनाव होने जा रहे है। इससे पहले आम आदमी पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए हलका आत्म नगर से कमलजीत सिंह कड़वल पर सिमरजीत सिंह बैंस ने सवाल खड़े किए थे। बैंस ने कहा कि कड़वल को पार्टी में शामिल करने से पहले प्रदेश प्रधान की अनुमती लेनी चाहिए थी। ये पूरी तरह से प्राटोकाल का उल्लंघन है। जिसके बाद अब कमलजीत सिंह कड़वल ने भी बैंस पर पलटवार किया है। कमलजीत कड़वल ने बैंस का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा। कड़वल ने कहा कि वह पार्टी में जिस व्यक्ति के लिए जुड़े है। उसे जितवाना कैसे है इस पर प्लानिंग कर रहे है। राजनीति में बहुत कुछ होता है। कुछ लोगों का हिसाब हाथी के दांत दिखाने के कुछ और खाने के कुछ। कड़वल ने कहा कि मैं पार्टी में फार्मेलिटी के लिए नहीं जुड़ा हूं। कुछ लोग आते है फोटो खींचवाते है और फेसबुक पर डाल देते है। हम इस तरह का काम नहीं करते। ग्राउंड लेवल पर हम काम करके आशु को जितवाएंगे।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)