विश्व बैंक (डब्ल्यूबी) और एआईआईबी द्वारा नहरी पानी प्रोजेक्ट के तहत सर्वेक्षण और डिजाइनिंग कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से लुधियाना नार्थ के विधायक मदन लाल बग्गा, मेयर प्रिंसिपल इंद्रजीत कौर, नगर निगम (एमसी) कमिश्नर आदित्य डेचलवाल और विश्व बैंक के अधिकारियों ने बुधवार को एमसी जोन डी कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान चल रहे कार्यों की समीक्षा की।
विश्व बैंक की टीम का नेतृत्व वरिष्ठ जल विशेषज्ञ श्रीनिवास पोडिपीरेड्डी और टास्क टीम लीडर रोसन्ना निट्टी ने किया। विश्व बैंक की टीम में सूर्यनारायण, बीकेडी राजा, राम अनिंदो, नविका सहित अन्य अधिकारी शामिल थे। अधिकारियों ने गांव बिलगा (साहनेवाल के पास) का भी दौरा किया, जहां परियोजना के तहत विश्व स्तरीय 580 एमएलडी जल उपचार संयंत्र (डब्ल्यूटीपी) स्थापित किया जाना है।
समीक्षा बैठक में नगर निगम के संयुक्त आयुक्त अंकुर महेंद्रू, एसई रविंदर गर्ग, एसई (प्रोजेक्ट्स) पारुल गोयल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्ल्यूटीपी) की स्थापना के लिए फील्ड सर्वे और डिजाइनिंग का काम चल रहा है और काम में तेजी लाने के लिए प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग कमेटी (पीएमसी) की नियमित बैठकें हो रही हैं। विभिन्न विभागों से पहले ही एनओसी भी ली जा रही है, ताकि सर्वे पूरा होने के बाद सिविल काम शुरू करने में देरी न हो। विधायक बग्गा, मेयर प्रिंसिपल इंद्रजीत कौर और नगर निगम कमिश्नर डेचलवाल ने फील्ड सर्वे और डिजाइनिंग के काम में और तेजी लाने के निर्देश दिए, ताकि प्रोजेक्ट के तहत सिविल काम जल्द से जल्द शुरू किया जा सके।
-Mla-Bagga-Mayor-Mc-Chief-And-Wb-Team-Review-Surface-Water-Supply-Project-
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)