कल लुधियाना शहर को पहली महिला मेयर मिलने जा रही है, फिलहाल मेयर की कुर्सी की दौड़ में प्रिंसिपल इंद्रजीत कौर सबसे आगे बताई जा रही हैं और दूसरे नंबर पर निधि गुप्ता का नाम लिया जा रहा है । बड़ी बात है कि यह दोनों ही महिला दावेदार ईस्ट विधानसभा से है और मेयर का नाम तय करने में इस विधानसभा के विधायक दलजीत भोला ग्रेवाल की भूमिका को भी अहम माना जा रहा है। पार्षदों की शपथ समारोह कल गुरु नानक भवन में सुबह 11 बजे से है और आज इसकी तैयारी को लेकर नगर निगम कमिश्नर आदित्य डेचलवाल की ओर से गुरु नानक भवन साइट में चल रही तैयारी का जायजा भी लिया गया। नगर निगम कमिश्नर आदित्य डेचलवाल ने साफ कर दिया है कि कल गुरु नानक भवन में होने वाले मेयर के चुनाव और पार्षदों के शपथ समारोह में महिला पार्षदों के पति व परिजनो की एंट्री नहीं रहेंगी और पार्षदों के पारिवारिक सदस्य भी इस कार्यक्रम से बाहर रहेंगे। विधायक दलजीत भोले का ग्रेवाल की रहेगी अहम भूमिका लुधियाना में मेयर का नाम फाइनल करने में ईस्ट विधानसभा के विधायक दलजीत भोला ग्रेवाल की भूमिका अहम रह सकती है । बताया जाता है कि अगर प्रिंसिपल इंद्रजीत कौर को मेयर बनाया जाता है तो इसमें सबसे बड़ा योगदान विधायक दलजीत भोला ग्रेवाल का ही बताया जा रहा है। विधायक दलजीत भोला ग्रेवाल से प्रिंसिपल इंद्रजीत कौर की नजदीकी निधि गुप्ता के मुकाबले कहीं अधिक है। भले ही यह दोनों पार्षद उन्हीं की विधानसभा से संबंधित है लेकिन कहीं ना कहीं इस मामले में इंद्रजीत कौर का पलड़ा अधिक भारी बताया जा रहा है जबकि इस दौड़ में वेस्ट विधानसभा से भी अमृत वर्षा रामपाल और मनविंदर कौर घुम्मन का भी नाम भी दौड़ में बताया जा रहा है लेकिन अगर इन दोनों नाम में से किसी एक नाम पर मेयर की मोहर लगती है तो यह चमत्कार ही माना जाएगा। विधायक पुत्रों के भी नाम कट गए डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर की दौड़ से सुनने में यह भी आ रहा है कि निगम सदन में सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर की दौड़ में आम आदमी पार्टी के विधायकों के पुत्र भी दौड़ में थे, लेकिन इन्हें भी इस डॉ से बाहर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सीनियर डिप्टी के पद पर किसी ओबीसी या पिछड़े वर्ग से संबंधित पार्षद को बिठाया जा सकता है जबकि डिप्टी मेयर के लिए आम आदमी पार्टी की सपोर्ट में उतरे पार्षदों में से किसी एक को यह पद दिया जा सकता है। वहीं कांग्रेस की ओर से भी मेयर के नाम के नाम से पहले पहले से पहले ही अपने भी नेता विपक्ष के तौर पर पार्षद श्याम सुंदर मल्होत्रा और सीनियर उप नेता के लिए दीपिका भल्ला और उप नेता के तौर पर हरमिंदर पाल लाली का नाम तय कर दिया है।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)