यशपाल शर्मा, लुधियाना
लुधियाना वासियों को आगामी 20 जनवरी को नया मेयर मिलने जा रहा है। नगर निगम की ओर से इसको लेकर तैयारियों शुरु कर दी गई है और इसके लिए गुरु नानक भवन में 20 जनवरी को कार्यक्रम रख लिया गया है और इसका न्यौता नए चुने गए कौंसलर्स को भेजने शुरु कर दिए गए हैं। गौर हो कि स्वर्गीय गुरप्रीत बस्सी गोगी की आत्मिक शांति को सहज पाठ 19 जनवरी को रखा गया है और इसके तुरंत अगले ही दिन नए मेयर का चुनाव व नए कौंसलर्स का शपथ ग्रहण समारोह भी रख लिया गया है। जबकि ये कार्यक्रम पहले मकर सक्रांति के दिन रखा गया था, जिसे विधायक गुरप्रीत गोगी अकस्मात मौत के चलते रदद कर दिया गया था। लेकिन अब भी सवाल वहीं है कि आखिर लुधियाना में किसे मेयर की कुर्सी मिलने जा रही है। हालांकि इस कुर्सी के दावेदारों में एक नया नाम ओर आगे बढ़ा है। जहां पहले दो नामों में ईस्ट हल्के की महिला कौंसलर निधि गुप्ता व कौंसलर इंद्रजीत कौर का नाम सबसे आगे चल रहा है, वहीं अब तीसरे नाम के तौर पर दविंदर सिंह घुम्मन की पत्नी मनविंदर कौर घुम्मन का नाम सामने आया है। जिन छह महिला कौंसलर्स की ओर से मेयर बनने को इंटरव्यू ली गई थी, उनमें मनविंदर कौर घुम्मन भी शामिल थी। जबकि सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर में से कोई एक पद बैंस गुट के खाते में जाने की बातें भी सामने आ रही हैं। बताया जाता है कि आम आदमी पार्टी व बैंस गुट के बीच इन पदों में से कोई पद हासिल करने को मीटिंग भी हो चुकी हैं। आपको बता दें कि कांग्रेसी नेता व पूर्व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस गुट से तीन कौंसलर्स की ओर से आप को समर्थन दिया जा चुका है। जिसके चलते सीनियर डिप्टी मेयर या डिप्टी मेयर का एक पद बैंस गुट के खाते जा सकता है।
सूटकेस वाले मेयर की फिर से चर्चा
आपको बता दें इस समय दिल्ली विधानसभा चुनाव के चलते आम आदमी पार्टी के दिल्ली व पंजाब के नेता इस चुनाव के प्रचार में व्यस्त हैं। लेकिन चुनाव से ठीक पहले लुधियाना में मेयर फाइनल करने में सूटकेस की भूमिका अहम रह सकती है। बताया जाता है कि अगर हाईकमान की ओर से सूटकेस की चाह रखी गई तो इस मामले में दविंदर सिंह घुम्मन बाजी मार सकते हैं। इसका बड़ा कारण है कि दविंदर सिंह घुम्मन के आजाद चुनाव लड़न से लेकर अब तक के राजनीतिक सफर में उनकी ओर से नोट बहाने में कभी कमी नहीं छोड़ी गई है। लेकिन अब ऐसे में अगर पार्टी हाईकमान सूटकेस की चाह में आती है तो सबसे आगे चलने वाले दोनों मेयर के दावेदारों के नाम तक कट सकते हैं।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)