कांग्रेस पार्टी से वार्ड नंबर 82 की कमान संभालते ही पार्षद अरुण शर्मा ने नगर निगम में चल रहे घोटालों की पोल खाेलनी शुरु कर दी है। आज इसी क्रम में उन्होंने बाबा थान सिंह चौक व इसके आसपास हो बदहाल स्थिति का जायजा लिया और यहां चल रही धांधली भी मीड़िया के समक्ष लाए। इस दौरान उन्होंने खुलासा करते कहा कि इस चौक की कायाकल्प 2022 में शुरु की गई थी। जिसके तहत इस चौक पर एक सुंदर फव्वारा लगाया गया था। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि ये फव्वारा तो एक दिन भी पब्लिक को चलाकर नहीं दिखाया गया, लेकिन निगम अफसरों ने बिल के जरिए ठगी मारने को तीन बार इस फव्वारे की मोटर जरुर बदल दी। बड़ी बात है कि जब अरुण शर्मा ने इस पूरी धांधली का मीड़िया के समक्ष खुलासा किया, उस समय स्थानीय दुकानदार व निवासी भी उनके साथ मौजूद थे। इस दौरान अरुण शर्मा ने कहा उनका उदेश्य किसी को प्रताड़ित करना या आहत पहुंचाना नहीं हैं, लेकिन पब्लिक का पैसा सही ढंग से डेवलपमेंट पर खर्च होना चाहिए और अगर ऐसा न होना कताही उन्हें बर्दाश्त नहीं होगा। इस दौरान उन्होंने वार्ड के रुके विकास कार्यों व क्षेत्र के विभिन चौकों की बदहाल स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की और इसे लेकर निगम कमिश्नर को पत्र लिखने का दावा किया ताकि निगम अधिकारियों की लापरवाही सामने लाई जा सके। इस मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि चौक पर पिछले कई वर्ष से कोई लाइट नहीं चल रही जबकि जो लाइट यहां लगाई गई थी उसको भी कुछ समय पहले हटा दिया गया और अब तक नई लाइटें नहीं लगाई गईं। उन्होंने कहा कि चौक की यह स्थिति न केवल असुविधाजनक है बल्कि रात के समय ट्रैफिक के लिए भी खतरनाक हो सकती है।
उन्होंने कहा कि जब उन्होंने शिकायत की तो सुबह ही चौक की सफाई करवाई गई, आनन-फानन में चौक की उखड़ी टाइलों की लीपा पोती की गई है। इस मौके पर राजीव कतना,सौरभ पलटा, जसप्रीत सिंह, मांगी सिंह,रिंकू कपूर,जसपाल सिंह तलवाड़,विनय बुद्धिराजा आदि समेत कई वार्ड वासी मौजूद थे।
तीन नंबर डिवीजन चौक की दुर्दशा पर भी उठाए सवाल
पार्षद ने बताया कि थाना डिविजन 3 नंबर के पूरे चौक में घास-फूस और कूड़े-कचरे का अंबार लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि चौक के बीचोबीच 8 लाइटें लगी हैं, लेकिन उनमें से एक भी लाइट काम नहीं कर रही। यह चौक माता श्री वैष्णो देवी मंदिर के सामने स्थित है जहाँ चौंक में अक्सर शराब की खाली बोतलें पड़ी मिलती हैं। शर्मा ने कहा कि यह स्थिति बेहद शर्मनाक है और वार्ड वासियों के लिए अस्वीकार्य है। उन्होंने इन समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने का भरोसा दिया। पार्षद अरुण शर्मा ने आरोप लगाया कि उक्त मामले में कहीं न कहीं संबंधित विभाग द्वारा लापहरवाई बरती गई है। जिसकी जांच करवाने के लिए भी लिखा जायेगा। उन्होंने कहा कि वार्ड के विकास और लोगों की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जो अधिकारी जनता के टैक्स का दुरुपयोग कर रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)