पखोवाल रोड रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) शुक्रवार सुबह से अगले तीन दिनों (72 घंटे) के लिए यातायात के लिए बंद रहेगा। नगर निगम की ओर से इस आरओबी का विक्षेपण परीक्षण (भार परीक्षण) करेगा और इसलिए ये पुल बंद किया जानाा है।
उक्त आरओबी पखोवाल रोड का उपयोग नहर पुल से भाई बाला चौक की ओर यातायात के लिए किया जाता है। नगर निगम अधिकारियों ने निवासियों से अगले तीन दिनों तक पखोवाल रोड नहर पुल से भाई बाला चौक तक वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील की है।
इन दिनों के दौरान पखोवाल रोड रेलवे क्रॉसिंग पर दोनों रेलवे अंडर ब्रिज (आरयूबी) सामान्य रूप से यातायात के लिए खुले रहेंगे। पखोवाल रोड नहर पुल से निवासी आर.यू.बी. और सराभा नगर और हीरो बेकरी चौक से होते हुए भाई बाला चौक तक पहुंच सकते हैं।
-Pakhowal-Road-Rob-To-Remain-Shut-For-Traffic-For-Three-Days-Starting-Today
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)