वार्ड नंबर 69 से कांग्रेस की उम्मीदवार दीपिका सनी भल्ला की ओर से आज चुनाव प्रचार बंद होते ही श्री राम शरणम् पहुंच श्री नरेश सोनी जी भाई साहब से मुलाकात की गई। इस दौरान दीपिका भल्ला के साथ उनके पति सन्नी भल्ला, पूर्व मेयर बलकार सिंह संधू भी मौजूद थे। इस दौरान दीपिका भल्ला और सनी भल्ला ने अपनी जीत के लिए नरेश सोनी जी महाराज से आशीर्वाद हासिल किया। बड़ी बात है कि इसी वार्ड से संबंधित डाक्टर्स की ओर से भी दीपिका सन्नी भल्ला के हक में अपना समर्थन दिया गया है। डाक्टर्स की इस बैठक में डाक्टर नरिंदर तूर, डा. गौरव सचदेवा सहित अन्य कईं दिग्गज डाक्टर मौजूद थे। गौर हो कि इससे पहले सनी भल्ला की ओर से एक दिन पहले श्री दंडी स्वामी मंदिर में भी नत मस्तक हो अपने जीत के लिए आशीर्वाद लिया गया था। वहीं दूसरी ओर से चुनाव प्रचार बंद होने से पहले तक दीपिका सन्नी भल्ला अपने हक में इलाका निवासियों से वोट मांगते दिखे। दीपिका सनी भल्ला ने बताया कि चाहे डोर टू डोर कैंपेन रही हो या किसी के निवास पर मीटिंग का माहौल हो, हर जगह पर उन्हें वोट व स्पोर्ट देने मिले हैं। इस बार भी इस वार्ड से कांग्रेस बडे़ अधिक मार्जिन से जीत हासिल करेगी। वहीं सन्नी भल्ला ने कहा कि यहां की पब्लिक को समस्याएं हल करने वाले उम्मीदवार चाहिए। हाई प्रोफाइल उम्मीदवार के लिए काम करवाना तो दूर लोगों की बातें सुनना तक मुश्किल हो जाएगा। सन्नी भल्ला ने दावा करते कहा कि हर बार की तरह इस बार भी उन्हें जनता का पूरा स्पोर्ट मिलेगा।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)