December 3, 2024 20:26:07

उपचुनाव में जीत पर Aap की धन्यवाद यात्रा:प्रदेशाध्यक्ष अमन अरोड़ा पटियाला से अमृतसर पहुंचेंगे; राज्य में सेकेंड लाइन तैयार कर रही पार्टी

Nov26,2024 | Enews Team | Chandigarh

पंजाब आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से उपचुनाव में तीन विधानसभा हलकों में मिली जीत की खुशी में आज (26 नवंबर) को धन्यवाद यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा नए चुने गए प्रदेशाध्यक्ष अमन अरोड़ा की देखरेख में पटियाला स्थित काली माता मंदिर से शुरू होकर अमृतसर तक जाएगी। स्पष्ट है कि सीएम भगवंत मान के बाद अब पार्टी सेकेंड लाइन तैयार कर रही है। 

यात्रा का राज्य में कई विधानसभा क्षेत्रों में स्वागत होगा। उप-चुनाव को जीतकर पार्टी ने इतिहास रच दिया है, पार्टी के अब कुल 95 विधायक हो गए हैं। निकाय चुनाव से पहले AAP द्वारा इस बहाने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की जाएगी। ये यात्रा विरोधियों को भी जवाब है, जो हमेशा पंजाब AAP पर वन मैन शो का आरोप लगाते रहे हैं। 

हिंदू चेहरे अमन अरोड़ा को प्रधान बनाकर पार्टी जहां दिल्ली में होने वाले चुनावों से पहले हिंदू वोटरों पर निशाना साध रही है, वहीं राज्य में सेकेंड लाइन भी तैयार कर रही है, ताकि संदेश जाए कि आम आदमी पार्टी एक संगठन की तरह काम कर रही है। पार्टी की पौने तीन साल में इस तरह की पहली यात्रा है।

पटियाला काली माता मंदिर से सुबह 9:00 बजे से यात्रा शुरू होगी । इसके बाद सरहिंद, मंडी गोबिंदगढ़, खन्ना, दोराहा, लुधियाना, लाडोवाल टोल प्लाजा, फिल्लौर, फगवाड़ा, जालंधर और करतारपुर साहिब होते हुए सचखंड श्री दरबार साहिब पहुंचेगी। वहां नतमस्तक होने के बाद दुर्गियाना मंदिर और फिर वाल्मीकि रामतीर्थ मंदिर में दर्शन कर यात्रा का समापन होगा। उपचुनाव में भारी जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के उत्साह को देखते हुए यात्रा निकालने फैसला लिया गया है। पार्टी के नव नियुक्त प्रधान अमन अरोड़ा और वर्किंग प्रेसिडेंट शैरी कलसी की अगुआई में यात्रा होगी। पंजाब में चार विधानसभाओं चब्बेवाल, डेरा बाबा नानक, गिद्दड़बाहा और बरनाला में उपचुनाव हुए थे। क्योंकि यहां के विधायक सांसद बन गए थे। इस वजह से यह सीट खाली थी। उपचुनाव में बरनाला सीट को छोड़कर सारी सीटें AAP खाते में आई हैं। यह सारी सीटें आम आदमी पार्टी ने पहली बार जीती हैं। जबकि बरनाला सीट जिसे AAP का गढ़ कहा जाता था। उस पर अब कांग्रेस का कब्जा हो गया है। वहीं, चब्बेवाल पर सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल के बेटे डॉ. इंशाक चुनाव जीते हैं।

Aap-Thanksgiving-Tour-On-Victory-In-By-Election-State-President-Aman-Arora-Will-Reach-Amritsar-From-Patiala-Party-Is-Preparing-Second-Line-In-The-State




WebHead

Trending News

लुधियाना का सबसे बड़ा एलिवेटेड रोड आज हुआ शुरू, 756 करोड़ की आई लागत

पंजाब के 4 हाईवे अनिश्चितकाल के लिए बंद: किसान बोले- लिफ्टिंग शुरू होने तक नहीं

लुधियाना के कारोबारियों ने यूपी सीएम योगी से मीटिंग कर दिया 235000 करोड के निवेश

5 करोड रुपए की विदेशी करेंसी के साथ पकड़ा गया लुधियाना का कारोबारी चर्चा में, चा

कॉलेज रोड पर पुलिस ने पकड़ा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 6 महिलाएं काबू

About Us


हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।

Yashpal Sharma (Editor)

We are Social


Address


E News Punjab
EVERSHINE BUILDING MALL ROAD LUDHIANA-141001
Mobile: +91 9814200750
Email: enewspb@gmail.com

Copyright E News Punjab | 2023