लुधियाना। लुधियाना में लगातार गंदा हो रहा बुड्ढे नाले को लेकर समाजसेवियों और लक्खा सिधाना द्वारा तीन दिसंबर को बुड्ढा नाला पर बांध लगाने का ऐलान किया है। वही डाइंग इंडस्ट्री द्वारा वीरवार को प्रैस कांफ्रेस करके लक्खा सिधाना को ब्लैकमेलर कहा गया है। जिसके बाद समाजसेवी और डाइंग इंडस्ट्री आमने-सामने हो चुकी है। एक तरफ लक्खा ने गोघाट गुरुद्वारा साहिब में ऐलान किया कि 3 दिसंबर को बुड्ढा दरिया को मिट्टी डालकर बंद कर दिया जाएगा। शहर के मुख्य दो पाइंट जिनमें फोकल पाइंट और ताजपुर रोड पर बांध लगाकर इसे बंद किया जाएगा। लक्खा सिधाना ने कहा कि डाइंग इंडस्ट्री बुड्ढा दरिया में केमिकल युक्त पानी गिरा रही है जिस कारण बुड्ढा दरिया दूषित हो रहा है। लोगों में कैंसर की बीमारी फैल रही है। लक्खा सिधाना के साथ आज पब्लिक एक्शन कमेटी के मेंबर कुलदीप खैहरा, कपिल अरोड़ा व अन्य साथी मौजूद थे। लक्खा सिधाना ने लोगों से अपील की है कि 3 दिसंबर को फिरोजपुर रोड वेरका मिल्क प्लांट के पास सुबह 10 बजे एकत्रित हों। यदि प्रशासन लोगों को आने से रोकता है तो जहां भी लोग हो वहीं जाम लगाकर सड़क जाम कर दें।
समाज सेवियों नहीं ब्लैकमेलर हैं
डाइंग एसोसिएशन के बॉबी जिंदल ने कहा कि लक्खा सिधाना व उसकी टीम को समाजसेवी की जगह ब्लैकमेलर कहा। आरोप लगाया कि, आए दिन डाइंग कारोबारियों को बुड्ढा दरिया की आड़ में निशाना बनाया जा रहा है। कारोबारी पूरा टैक्स सरकार को देते हैं, फिर भी उन्हें कारोबारी करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं डाइंग इंडस्ट्री के सीटीपी 50 एमएलडी और 40 एमएलडी और 15 एमएलडी के डायरेक्टरों और सभी सदस्यों ने कहा कि अगर कोई हमारे घर पर आकर हमला करके हमारे पाइंट पाइप को बंद करेगा तो पूरी टैक्स्टाइल इंडस्ट्री के करीब 1 लाख कारोबारी विरोध करेंगे।
अनधिकृत यूनिट गिरा रही दरिया में पानी
कमल ने कहा कि हमारे सीईटीपी प्लांट 200 करोड़ रुपए की लागत से लगे हुए हैं उनको चलाने का हर महीने साढ़े 4 करोड़ का खर्च आ रहा है। डाइंग इंडस्ट्री का पानी सिर्फ 10 प्रतिशत ही नाले में गिरता है, जबकि बाकी दूषित पानी डेयरी और अनधिकृत वाशिंग डाइंग यूनिट, अनधिकृत इलेक्ट्रो प्लेटिंग यूनिट गिरा रहा है। जिला प्रशासन को पहले ही कारोबारी अपील कर चुके हैं कि यदि शहर की कानून व्यवस्था प्रभावित होती है तो इसका जिम्मेदार प्रशासन खुद होगा। बैठक को बोबी जिंदल, राहुल वर्मा, सुनील वर्मा, रजनीश गुप्ता, सुभाष सैनी, विशाल जैन, प्रीतपाल भल्ला, अंकित सिंगला, जीपी सिंह, बिट्टू नवकार ने भी संबोधित किया।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)