ई न्यूज पंजाब, लुधियाना बॉलीवुड के सबसे फेमस फिल्म -शोले- के कालिया तो आपको याद ही होंगे। कालिया के नाम से मशहूर विजू खोटे का आज निधन हो गया। विजू कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। आज मुंबई में अपने घर में उन्होंने अंतिम सांस ली। 78 साल के विजू हिंदी के अलावा मराठी फिल्म इंडस्ट्री में 300 से ज्यादा फिल्में कर चुके थें। फिल्म शोले में गब्बर के साथ का फेमस डायलॉग कितने आदमी थे? में कालिया ही जवाब देते है कि सरदार 2 । आज भी लोगों के दिलों में राज़ करता है।