एजेंसी, नई दिल्ली इन दिनों डॉक्टर ऐसी महिलाओं की डिमांड पूरी कर लाखों कमा रहे है जो शादी से पहले अपने कौमार्य का ऑपरेशन कराने के लिए सीक्रेट क्लीनिक जा रही है। इस बात का खुलासा लंदन में हुआ है जहां 22 ऐसे सीक्रेट क्लीनिक मिले है। एक अख़बार की खबर के अनुसार केवल लंदन में ही ऐसे 22 क्लीनिक मिले है जहां परिवार के दबाव में महिलाओं की वर्जिनिटी रिपेयर ओप्रशन करते है और इससे लाखों कमाते है।इस ऑपरेशन के दौरान प्राइवेट पार्ट के प्रवेश दवार पर त्वचा की परत का निर्माण किया जाता है जो तब फट जाता है जब महिला पहली बार इंटरकोर्स करती है। आमतौर पर समाज में माना जाता है कि अगर हार्मोन फटा हुआ है तो लड़की शादी से पहले संभोग कर चुकी है. ऐसे कई मामले में शादी भी टूट जाती है. इस तरह के क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर पर मरीजों की आशंकाओं को भुनाने का आरोप लगा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे ऑपरेशन कराने वाली ज्यादातर युवा महिला शादी के दबाव में ऐसा करती है।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)