लुधियाना | पंजाब समेत कई राज्यों में शुक्रवार सुबह एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की टीमों ने दबिश दी है। ED की तरफ करोड़ों रुपए के पर्ल्स चिटफंड घोटाले से जुड़े मामले में कार्रवाई चल रही है। शाम तक ही साफ हो पाएगा ED को इस जांच में क्या मिलता है। लेकिन टीमें जांच में जुटी हुई है। वहीं, ED की जांच में किसी तरह की रुकावट न आए। इसके स्थानीय पुलिस व सुरक्षा एजेसियां भी साथ में है। हालांकि इस छापेमारी के बारे में अधिकारी कुछ भी बोलने से अभी बच रहे है। लुधियाना में शुक्रवार सुबह अचानक ईडी ने दस्तक दी। कॉलोनाइजर और कारोबारी विकास पासी के सभी ठिकानों पर ईडी की टीम ने छापेमारी की। ईडी ने शहर के सभी ठिकानों पर छापेमारी की और अंदर बैठे लोगों से पूछताछ शुरू कर दी, जिसमें कारोबारी विकास पासी से भी ईडी पूछताछ कर रही है।
कारोबारी और कॉलोनाइजर विकास पासी की एप्पल हाइट्स नाम से अपनी खुद की कंपनी है। विकास पासी शहर के मशहूर कॉलोनाइजर हैं और जॉकी रियल एस्टेट में जाना-पहचाना चेहरा हैं।
विकास पासी का लुधियाना में फिरोजपुर रोड पर भी ऑफिस है। ईडी ने सुबह-सुबह उनके सभी ठिकानों पर छापेमारी की, छापेमारी की मुख्य वजहों का अभी खुलासा नहीं हुआ है लेकिन बताया जा रहा है कि रियल एस्टेट से जुड़ी एक डील को लेकर वह काफी समय से ईडी के निशाने पर थे।
Ed-Takes-Big-Action-In-Pearls-Chitfund-Scam-Raids-At-Many-Places-Including-Apple-Heights
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)