पटियाला | बड़ी नदी से 4 साल की बच्ची का डेड बॉडी मिली है। यह डेड बॉडी शांति नगर फुलौली इलाके से बुधवार देर रात बरामद की गई
भोले शंकर डाइवर्स क्लब के प्रधान शंकर भारद्वाज ने बताया कि इलाके में रहने वाले मजदूर परिवार के दो बच्चे बड़ी नदी में नहाने के लिए बुधवार शाम को उतरे थे, जिनमें से एक बच्ची डूब गई थी। गोताखोरों की टीम ने चार से पांच घंटे के प्रयासों के बाद बच्ची का शव निकाल लिया, जिसे पुलिस की मौजूदगी में परिवार के सदस्य के साथ राजिंदरा अस्पताल में भिजवाया गया।
थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लिया है अर्बन एस्टेट पुलिस स्टेशन के इंचार्ज गुरप्रीत सिंह ने कहा कि यह महज एकहादसा था।वह इस संबंध में अगली कार्रवाई कर रही है।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)