लुधियाना | लुधियाना में ख़स्ताहाल 5 मंजिला बिल्डिंग अचानक गिर गई। कई बार पड़ोसी बिल्डिंग के मालिक से उसे ठीक करवाने के लिए कह चुके थे। लेकिन आज बिल्डिंग गिरने से महिला और एक बच्चा ज़ख़्मी हो गए। इस हादसे को लेकर प्रिंस कुमार ने बताया कि वह बंदिया मोहल्ला में रहते है। पड़ोसियों की बिल्डिंग काफी समय से खस्ता हालत में थी। कई बार उन्हें शिकायत की लेकिन किसी ने बिल्डिंग की तरफ ध्यान नहीं दिया। आज उनकी पत्नी और बेटा घर के दरवाजे पर खड़े थे। जैसे ही बिल्डिंग गिरने लगी तो पहले वह खुद बाहर गली में भागा। उसके पीछे ही बच्चा लेकर उसकी पत्नी भागी। इस बीच उसकी पत्नी और बच्चे पर बिल्डिंग का मलबा गिर गया। बिल्डिंग गिरते ही उनके मकान की दीवार भी टूट गई। काफी मलबा उनके घर में आ गया। सिर पर ईंट लगने के कारण पत्नी खुशी अरोड़ा का सिर फट गया। वहीं डेढ़ साल के बच्चे के भी चोट लगी है। पत्नी और बच्चे के तुरंत प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया। बिल्डिंग के मालिक को भी सूचित कर दिया है। खुशी अरोड़ा ने कहा कि वह पिछले 2 साल से नया मकान बना कर रह रहे है। देर रात से पड़ोसियों की बिल्डिंग में अजीब से हलचल हो रही थी। अचानक से आज दिन के समय बिल्डिंग गिर गई। बिल्डिंग के मालिकों को कई बार सूचित कर चुके थे। लेकिन उन्होंने बिल्डिंग की तरफ कभी ध्यान ही नहीं दिया। इस कारण आज बड़ा हादसा हो गया। हादसे में उसका सिर फट गया।
इस दौरान घटना स्थल पर पूर्व पार्षद अनिल भारती पहुंचे। उन्होंने कहा कि हादसा भयावक है। कुछ लोगों के चोट भी लगी है। थाना डिवीजन नंबर 4 की पुलिस को सूचित किया है। फिलहाल रेस्क्यू करवाया जाएगा। भारती ने कहा कि बिल्डिंग की हालत से लग रहा है शायद 100 पुरानी है। पुलिस से कहा गया है कि बिल्डिंग के मालिक का पता करके बनता एक्शन लिया जाए।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)