पंजाब। गुरदासपुर में सोमवार को प्राइवेट बस ब्रेक फेल होने के बाद बस स्टॉपेज में जा घुसी। इससे बस में सवार 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। गांव शाहबाद के पास हुए इस हादसे में मरने वाले सभी लोग आसपास के गांवों के ही रहने वाले थे। बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे। जानकारी के मुताबिक प्राइवेट बस कड़ी से बटाला की ओर आ रही थी। इस बीच बस शाहबाद गांव के मोड़ पर एक स्कूटर को बचाने के चक्कर में बस स्टॉपेज से टकरा गई। अभी तक की जांच में पता चला है कि बस का ब्रेक फेल हो गया था। जिसके चलते ये हादसा हुआ है। घटना में मरने वालों में बस ड्राइवर भी शामिल है। घायलों को एंबुलेंस से बटाला के सिविल अस्पताल ले जाया गया है। वहीं हादसे में मारे गए लोगों के शवों को बटाला शवगृह में रखा गया है। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। गुरदासपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Brakes-Of-Private-Bus-Fail-In-Punjab-4-Killed-More-Than-15-Injured-Bus-Enters-Stoppage
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)