लुधियाना। अभिनेत्री कंगना रनोट की 6 सितंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म इमरजेंसी को लेकर वीरवार को लुधियाना में विरोध किया गया। सिख समुदाय के लोगों ने लुधियाना में जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद डीसी को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें पंजाब में फिल्म इमरजेंसी की रिलीज पर रोक लगाए जाने की मांग की गई है। सिख समुदाय के लोगों ने चेतावनी दी कि अगर पंजाब में कंगना रनोट की फिल्म रिलीज हुई तो पंजाब का माहौल खराब होगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी। इस दौरान सिख समुदाय के लोगों ने पैदल रोष मार्च भी निकाला। कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी के विरोध में लुधियाना के भारत नगर चौक में सिख समुदाय के लोगों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।।शिरोमणि अकाली दल (अ) यूथ विंग के अध्यक्ष जगदेव सिंह ने कहा कि इस फिल्म में सिखों के चरित्र को गलत तरीके से पेश किया गया है, जिससे सिख समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने सरकार को लेटर लिखकर फिल्म रिलीज करने पर रोक लगाने की मांग की गई है, लेकिन सरकार ने अभी तक कोई सुनवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि यह फिल्म पंजाब में सिख-हिंदू भाईचारे में तनाव पैदा कर सकती है, जिसे तुरंत रोकना होगा। सिख समुदाय के लोगों ने कहा कि अगर पंजाब के किसी भी सिनेमा घर में इस फिल्म का प्रदर्शन किया गया तो सिनेमा हाल का भी घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यकित को इमरजेंसी फिल्म की टिकट नहीं लने देंगे, पंजाब में फिल्म का बायकाट कर दिया है।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)