पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (वीबी) ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी अभियान के तहत गुरुवार को लुधियाना की महिला सेल की सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) निर्दोष कौर और उसके रीडर बेअंत सिंह को 30,000 रुपए की रिश्वत लेने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बठिंडा जिले के गांव गौधा निवासी प्रितपाल कुमार की शिकायत के आधार पर दोनों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने वीबी से संपर्क कर अपना बयान दर्ज करवाया है कि पांच साल पहले उसके मामा अश्वनी कुमार की लुधियाना शहर की एक लड़की से शादी हुई थी। शादी के बाद दोनों के रिश्ते खराब हो गए और उसकी पत्नी ने महिला सेल लुधियाना में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी।
शिकायतकर्ता ने आगे आरोप लगाया कि इस शिकायत की जांच कार्यवाही के दौरान, उपरोक्त आरोपी बेअंत सिंह रीडर ने उसे महिला एसीपी से मिलवाया था। उन्होंने कहा कि इस मुलाकात के बाद रीडर ने शिकायतकर्ता से कहा कि अगर वह अश्वनी कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाना चाहता है, तो उसे एक लाख रुपये की रिश्वत देनी होगी, लेकिन शिकायतकर्ता के बार-बार अनुरोध करने पर रीडर ने 60,000 रुपये की रिश्वत राशि लेकर काम करवाने पर सहमति जताई। शिकायतकर्ता ने आगे आरोप लगाया कि 29.07.2024 को उक्त रीडर ने एसीपी की मौजूदगी में पहली किश्त के तौर पर 30,000 रुपये लिए और बाकी की राशि 01.08.2024 को देने के लिए कहा। शिकायतकर्ता ने रीडर और एसीपी द्वारा 30,000 रुपये की रिश्वत राशि की मांग और स्वीकृति को रिकॉर्ड में दर्ज करवाया है, जिसे सबूत के तौर पर वीबी को सौंप दिया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद विजीलैंस ब्यूरो पुलिस स्टेशन लुधियाना रेंज ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम की धारा 7 और बीएनएस अधिनियम की धारा 61(2) के तहत एफआईआर नंबर 28 दिनांक 1.08.2024 दर्ज की है। इसके बाद विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 30,000 रुपये की रिश्वत की दूसरी किश्त लेने की कोशिश करते समय दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है और आरोपियों को कल सक्षम अदालत में पेश किया जाएगा।
Vb-Arrests-Acp-Ludhiana-Her-Reader-Attempting-To-Take-Rs-30000-Bribe
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)