लुधियाना। जगराओं से दवा लेकर घर जाने को बस में चढ़ रही महिला का अचानक पैर फिसल गया। जिसके बाद पंजाब रोडवेज के ड्राइवर ने उसे कुचल दिया। महिला को अस्पताल लाया गया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। थाना सिटी जगराओं पुलिस ने आरोपी बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मृतक महिला की पहचान गुरदीप कौर (35) के रुप में हुई है। महिला के पिता मनजीत सिंह ने बताया कि वह गांव भुट्टा थाना डेहलों के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी गुरदीप कौर (35) बीमार होने के कारण उनके साथ दवा लेने जगराओं गई थी। दवा लेकर बेटी के साथ वापस लुधियाना आ रहे थे तो बस स्टैंड जगराओं से पंजाब रोडवेज की बस चढ़ने के समय उनकी बेटी उनसे आगे थी। गुरदीप कौर ने बस की खिड़की पकड़ी। इस दौरान उसका एक पैर बस के अंदर और दूसरा बाहर था। इतने में बस चालक ने बस भगा ली। इस कारण उनकी बेटी बस से नीचे गिर गई। बस में सवार यात्रियों ने काफी शोर मचाया तो ड्राइवर ने बस पीछे करते समय उनकी बेटी को कुचल दिया। बस का अगला टायर गुरदीप कौर के ऊपर चढ़ गया। आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)