पटियाला। पंजाबी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली एक छात्रा की मौत के बाद गुरुवार को कैंपस में हंगामा हो गया। स्टूडेंट्स ने पंजाबी विभाग के प्रोफेसर को घेरने के बाद उसकी पिटाई कर दी। यहां तक कि पीयू कैंपस के गार्ड्स भी माहौल को संभाल नहीं पाए। उधर पुलिस टीम को भी कैंपस के अंदर घुसने नहीं दिया गया, जिस वजह से देर शाम तक माहौल शांत नहीं हो पाया था। मरने वाली छात्रा की पहचान जशनदीप कौर के रूप में हुई है। वह बठिंडा की रहने वाली थी। जशनदीप कौर पंजाबी यूनिवर्सिटी में पांच साल का इंटीग्रेटेड लेंगवेज कोर्स की पढ़ाई कर रही थी हॉस्टल में रहने वाली जशन की हालत बिगड़ने पर बुधवार को उसके परिजन घर ले गए थे।
स्टूडेंट्स ने मौत के लिए प्रोफेसर को जिम्मेदार ठहराया
स्टूडेंट हरभजन कौर ने आरोप लगाते हुए कहा कि जशनदीप को सांस की दिक्कत थी। इसके बावजूद प्रोफेसर ने स्टूडेंट जशनदीप को परेशान किया हुआ था। इस परेशानी की वजह से उसकी तबीयत बिगड़ी थी और परिवार के लोगों को मजबूरन उसे घर ले जाना पड़ा। जहां पर जशनदीप की मौत हो गई। प्रोफेसर ने जशनदीप ही नहीं बल्कि अन्य सभी स्टूडेंट्स को परेशान किया हुआ था। इस वजह से सभी स्टूडेंट्स प्रोफसर को पीयू से निकालने व पुलिस कार्रवाई की मांग को लेकर इकट्ठा हुए हैं।
छात्र बोले- घटिया बर्ताव करते प्रोफेसर
वहीं बेअंत कौर नामक एक अन्य स्टूडेंट ने कहा कि प्रोफेसर ने उनके साथ भी घटिया बर्ताव किया था। यहां तक कि परिवार से फोन पर बात करवाने के बावजूद कई बेहूदा सवाल किए गए। बाहर खाना खाने जाने पर उनसे पूछा जाता था कि कहां पर जाती हो, जवाब सही देने पर भी जलील किया जाता था।
पिटाई से जख्मी प्रोफेसर को अस्पताल दाखिल करवाया
स्टूडेंट्स की भीड़ कैंपस में इकट्ठी होकर प्रोफेसर को घेर नारेबाजी कर रही थी। इस दौरान पुलिस अधिकारी पहुंचे, लेकिन उन्हें कैंपस से बाहर इंतजार करने को कहा। वहीं प्रोफेसर सुरजीत सिंह भड़के हए स्टूडेंट्स के सामने आए तो उनके साथ मारपीट कर दी। पिटाई के दौरान जख्मी प्रोफेसर सुरजीत सिंह को अस्पताल में दाखिल करवाया है।
दुर्भाग्यपूर्ण घटना है स्टूडेंट की मौत: दलजीत
पंजाबी यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर पब्लिक रिलेशन दलजीत एमी ने पीयू का पक्ष रखते हुए कहा कि स्टूडेंट जशनदीप दमे की मरीज थी, जिसे उसके परिवार वाले अपने साथ ले गए थे। पहले हेल्थ सेंटर में इलाज करवाया था, लेकिन देर रात घर में उसकी मौत हो गई। पीयू वीसी सहित सभी प्रबंधक इस घटना से शोकाकुल हैं। स्टूडेंट्स द्वारा आरोप लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है। क्योंकि पिछले समय के दौरान कोई शिकायत व सबूत नहीं है। ऐसे में आरोप बेबुनियाद हैं।
हमारा पहला उदेश्य आप तक सबसे पहले और सही खबर पहुंचाना। हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में आपकी नॉलेज को दुरुस्त करना। वहीं समाज की बुराईयों व गलत गतिविधियों संबंधी आगाह करना भी हमारे लक्ष्य में हैं।
Yashpal Sharma (Editor)